Bharatpur : गर्ल्स कॉलेज में घुसा साहिल खान, लड़कियों के सामने उतारे कपड़े और..

Published : Aug 26, 2025, 01:48 PM IST
 bharatpur biyana incident

सार

Bharatpur Bayana Incident : भरतपुर पुलिस ने राजकीय देवनारायण कन्या महाविद्यालय परिसर से साहिल खान नाम के एक लड़के को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने छात्राओं के सामने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 

Bharatpur News :भरतपुर के बयाना कस्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजकीय देवनारायण कन्या महाविद्यालय परिसर में एक युवक ने छात्राओं के सामने शर्ट उतारकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

भरतपुर के गर्ल्स कॉलेज में साहिल कैसे घुसा?

जानकारी के अनुसार, सालाबाद निवासी साहिल खान बिना अनुमति कॉलेज परिसर में दाखिल हुआ। वहां पढ़ रही छात्राओं के सामने उसने अश्लील हरकत करते हुए रील शूट की और इसे 'साहिल सालाबाद आरजे 05' नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में वीडियो तेजी से फैल गया और लोगों में आक्रोश फैलने लगा। छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन तक पहुंचाई।

भरतपुर पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन

  • मामले को गंभीर मानते हुए सीओ बयाना कृष्णराज जांगिड़ के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान साहिल ने माना कि उसने लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह वीडियो बनाया था। गिरफ्तार होने के बाद उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया।
  • सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने बयान जारी कर कहा कि "कन्या महाविद्यालय जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधि कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्राओं की पढ़ाई का माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सोशल मीडिया का खतरनाक ट्रेंड

  • यह घटना उन युवाओं के लिए चेतावनी है, जो सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लालच में कानून तोड़ने से भी पीछे नहीं हटते। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई ही भविष्य में ऐसे कृत्यों पर अंकुश लगा सकती है।
  • फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा और गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया