​हिजाब के बयान पर बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ बुर्का पहनकर सड़क पर उतरी छात्राएं, थाने का किया घेराव

स्कूल में हिजाब पहनकर नहीं आने और जय श्री राम का नारा लगवाने के खिलाफ सोमवार को कई छात्राओं ने नारेबाजी कर बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। इस दौरान कई छात्राएं बुर्का पहनकर आई थी।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर शहर में सुभाष चौक थाने में बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्राएं थाने पहुंची हैं। उन्होंने थाना घेर लिया है और मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने तक थाने से नहीं हटने तक तैयारी कर ली है। हालत खराब होते देख पुलिस ने आसपास के रास्तों को बंद कर दिया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। बाबा बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ गलत बयान बाजी करने को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है।

जय श्री राम के नारे लगवाए

Latest Videos

दरअसल पिछले दिनों सुभाष चौक थाने इलाके में स्थित एक स्कूल में एनुअल फंक्शन के लिए बाबा बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था। वह वहां पर चीफ गेस्ट थे। इस निजी स्कूलों में आसपास रहने वाली मुस्लिम छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर जाती हैं। इस स्कूल में आने के बाद बाबा बालमुकुंद आचार्य ने स्कूल के बच्चों से जय श्री राम के नारे लगवाए और हिजाब पहनने वाली लड़कियों के लिए भी काफी कुछ बयान बाजी की।

स्कूल में हिजाब पहनकर नहीं आएं

लड़कियों का आरोप है कि बाबा बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि स्कूल में हिजाब पहनकर आना बंद कर दें और जब भी स्कूल में आए जय श्री राम के नारे लगाए। यह मामला अब खुलकर उस समय सामने आया जब छात्राओं ने इस बारे में अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी और परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर अब बाबा के खिलाफ सुभाष चौक थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने फिलहाल सुभाष चौक थाने की तरफ आने वाले तमाम रास्तों को डाइवर्ट कर दिया है। छात्रों का कहना है जब तक बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा, तब तक वह थाने का घेराव करने से नहीं हटेगी।

सुर्खियों में बाबा बालमुकुंद आचार्य

उल्लेखनीय है कि बाबा बालमुकुंद आचार्य उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब विधायक बनते ही उन्होंने सुभाष चौक , रामगंज, घाट गेट और आसपास के इलाकों में खुले में मांस, मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ विरोध जताया था। उस समय सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए थे और सब पर एक ही टैग था कि बाबा बवाल है, लेकिन अब बाबा बवाल के खिलाफ बवाल शुरू हो गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना