गाड़ी मालिकों के लिए खुशखबरी : अब 200 रु. में हो जाएगा 800 रु. का काम

Published : Aug 31, 2024, 02:07 PM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 04:02 PM IST
vehicle owners

सार

राजस्थान सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब वाहन मालिकों को महंगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की बजाय सस्ती नंबर प्लेट लगवाने की अनुमति होगी। इससे वाहन मालिकों को आर्थिक राहत मिलेगी।

जयपुर. राजस्थान के लाखों गाड़ी मालिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें अपनी गाड़ियों पर मोटी रकम खर्च करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि खुद राजस्थान सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का काम बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें, कि अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन के 450 और चार पहिया वाहन के 800 रुपए देने पड़ते थे। लेकिन अब गाड़ी मालिक 150 से 200 रुपए में बाजार में सादी नंबर प्लेट बनवा लेंगे। जिससे उन्हें सीधे 600 रुपए तक की बचत होगी।

डिप्टी सीएम ने जारी किया आदेश

राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में पिछले दो महीनों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट काफी चर्चा में रही। 2019 से पहले खरीदे हुए वाहनों पर मालिकों ने पुरानी प्लेट हटाकर ऑनलाइन आवेदन करके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई। लेकिन अब राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया बंद होने वाली है। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

5 दिन में लगा दें नंबर प्लेट

प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान के परिवहन विभाग के असिस्टेंट चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया को बंद करने की बात कही है। मंत्री ने कहा कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है और 5 दिन में जितनी ज्यादा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा सके वह लगाकर प्रक्रिया को बंद कर देना चाहिए।

गाड़ी मालिक को वापस करें पैसा

वहीं किसी वाहन मालिक को नंबर प्लेट लगवाने के लिए स्लॉट मिला हुआ है और उसमें काफी समय लगने वाला है तो उसे बुकिंग का भुगतान वापस कर दिया जाए। क्योंकि सरकार अपने स्तर पर नंबर प्लेट लगवाने की दिशा में काम करेगी। यदि इसके बाद भी वर्तमान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया पर रोक के आदेश की अवहेलना की जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नंबर प्लेट के लिए मोटी रकम वसूल रहे

प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वर्तमान में ट्रांसपोर्ट विभाग सियाम पोर्टल के जरिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहा है। जो नेशनल पोर्टल है। इसी के माध्यम से सारे आवेदन किए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि इस पोर्टल के जरिए जो स्लॉट बुक किया जा रहे हैं उसके लिए काफी राशि वसूली जा रही है। ऐसे में राजस्थान में परिवहन विभाग खुद अपने स्तर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी बीवी, पति ने बना लिया वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी