
बीकानेर. bikaner news : वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम किया जा रहा है। इसमें राजस्थान का बीकानेर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। तीन साल में इसका काम पूरा होगा जिसकी कुल लागत 382 करोड़ रुपए आएगी। 2027 तक इस रेलवे स्टेशन की पूरी सूरत की बदल जाएगी। इस रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम जोधपुर की फर्म वीबीआरपीएल को मिला है,इसमें कई सहयोगी फर्म भी साथ होगी।
46 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में बनने वाले इस रेलवे स्टेशन में कुल 10 मंजिल होगी। स्टेशन में पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया भी डेवलप होगा। रेलवे स्टेशन के पहले और दूसरे गेट पर 10-10 मंजिल की दो बिल्डिंग होगी। जिसमें प्रारंभ की तीन बिल्डिंग तो रेलवे स्टेशन के लिए काम आएगी। रेलवे से जुड़े तमाम ऑफिस और वेटिंग एरिया रहेंगे।
4 से 10 मंजिल तक होटल, शॉपिंग मॉल, एग्जीक्यूटिव लाउंज, शॉप्स,थिएटर होंगे। रिनोवेशन के काम में स्टेशन पर 38 लिफ्ट और 24 स्वचालित सीढ़ियां लगेगी। इसमें लगेज ले जाने के लिए माल ढोने वाली लिफ्ट भी लगाई जाएगी। स्टेशन में एंट्री और एग्जिट का गेट अलग-अलग गेट रहेगा।
स्टेशन के रिनोवेशन में हरियाली का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन के बाहर के एरिया में पार्क डेवलप किया जाएगा। स्टेशन में बीकानेर की पारंपरिक कलाओं का ध्यान रखते हुए चित्रकारी भी की जाएगी।
सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर एआई बेस्ड कैमरे, हाईटेक सीसीटीवी कैमरे आदि भी लगाए जाएंगे। रिनोवेशन के काम में स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में यहां पर 6 लाइन और उनके 6 प्लेटफार्म है। लेकिन रिनोवेशन के काम के दौरान इस संख्या को बढ़ाकर 8 कर दिया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।