मोबाइल या फ्रिज नहीं इस बार TV में हुआ ब्लास्ट, जानिए कैसे LED बन गई आग का गोला

Published : Apr 28, 2025, 10:33 AM ISTUpdated : Apr 28, 2025, 10:38 AM IST
 blast in LED TV

सार

 Nawalgarh News :  राजस्थान के नवलगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है। यहां  टीवी देखते समय धमाका हो गया और देखते ही देखते सब जलकर खाक हो गया। 

नवलगढ़ (झुंझुनूं). राजस्थान के नवलगढ़ कस्बे में रविवार को एक घर में एलईडी टीवी के अचानक फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना किसान छात्रावास के पास स्थित अब्दुल मुतलिब के मकान में हुई, जहां टीवी ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर धुएं और लपटों से घिर गया।

टीवी में जोरदार विस्फोट हुआ और हो गए टुकड़े-टुकड़े

हादसे के वक्त अब्दुल मुतलिब का बेटा आरव टीवी देख रहा था। अचानक टीवी में जोरदार विस्फोट हुआ और आरव घायल हो गया। बताया जा रहा है कि टीवी के शीशे के टुकड़े लगने से उसे चोटें आई हैं। परिवार ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

20 मिनट में सब जलकर हो गया खाक

करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। गनीमत रही कि आग ने आसपास के घरों को चपेट में नहीं लिया, अन्यथा नुकसान और बड़ा हो सकता था।

विशेषज्ञों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बचने की दी सलाह

प्रारंभिक जांच में एलईडी टीवी में शॉर्ट सर्किट के कारण विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रीष्मकालीन मौसम में बढ़ती गर्मी के बीच इस तरह की घटनाएं लोगों के लिए चेतावनी साबित हो रही हैं। विशेषज्ञों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की नियमित जांच और सावधानी बरतने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी