Eid पर खुशखबरी : राजस्थान में बनेगी Dubai से भी आलीशान मस्जिद, बगैर एसी रहेगी दिनभर ठंडक

राजस्थान के जयपुर में दुबई से भी आलीशान मस्जिद बनने जा रही है। इस मस्जिद में बगैर एसी के 24 घंटे ठंडक बनी रहेगी। आईये जानते हैं कहां बनेगी ये मस्जिद।

subodh kumar | Published : Apr 11, 2024 6:07 AM IST

जयपुर. देश भर में आज ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह ईद की नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान के लोगों को जल्द ही एक बेहतरीन मस्जिद की सौगात मिलने वाली है। जो दुबई में स्थित आलीशान मस्जिद की तर्ज पर उससे भी बेहतर बनने जा रही है।

नाहरी नाके पर बनेगी ये मस्जिद

यह मस्जिद राजधानी जयपुर के नाहरी का नाका इलाके में बन रही है। जिसका नाम मदीना मस्जिद है। जो तैयार होने के बाद राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी। यहां पर आपको कारीगरी और कलाकारी दोनों ही देखने को मिलेगी। इस मस्जिद का काम 1 साल में पूरा हो जाएगा।

बगैर एसी रहेगी ठंडक

इस मस्जिद की सबसे खास बात तो यह है कि यहां कोई भी एसी नहीं लगाई जाएगी लेकिन फिर भी यहां हवा आती रहेगी। दरअसल यहां हर मंजिल पर खिड़कियां छोड़ी गई है। जिसमें से लगातार हवा का आवागमन होता रहेगा। इतना ही नहीं इसमें नमाज की जगह, बाथरूम और अन्य सुविधाएं भी विदेशी मस्जिदों की तरह ही डवलप की जाएगी। यहां एक बार में 2300 लोग नमाज पढ़ सकेंगे।

यह भी पढ़ें: MP : निशा बांगरे को रास नहीं आई राजनीति, अब फिर से SDM की नौकरी करेंगी

पर्यावरण संरक्षण का रखेंगे ध्यान

वहीं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यहां सोलर प्लांट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए जाएंगे। जिससे कि प्राकृतिक संसाधनों को ज्यादा से ज्यादा बचाया जा सके। यहां लाइब्रेरी और कंप्यूटर सेंटर भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CBSE कक्षा 6, 9 और 11 के लिए लांच करेगा नेशनल क्रेडिट फेमवर्क पायलट प्रोजेक्ट

Share this article
click me!