पत्नी और 3 बच्चों के सामने पति का सिर टुकड़े-टुकड़े हो गया, एक सेकंड में धड़ अलग गिरा

Published : Apr 10, 2024, 01:17 PM IST
Alwar news

सार

राजस्थान में थ्रेसर मशीनों से मौत के मामले सामने आ रहे हं। जहां किसान पलक झपकते ही उसमें फंस जाता है और उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है। अब नया हादसा अलवर से है, एक किसान का सिर कुछ ही देर में सिर धड़ से अलग हो गया।

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों अधिकतर जिलों में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। ऐसे में अब थ्रेसर मशीनों की मांग भी बढ़ गई है। लेकिन मशीन से गेहूं कटाई के चलते हादसे भी हो रहे हैं। पिछले दिनों एक महिला की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई थी। उसका सिर ही कटकर अलग हो गया था। इसी तरह का एक और मामला अब अलवर जिले के अकबरपुर थाना इलाके से सामने आया है।

पत्नी को लेने आया था ससुराल...लेकिन मौत ले गई साथ

पुलिस ने बताया कि 29 साल के लोकेश सैनी की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई। उसके साले का हाथ कट गया। दरअसल लोकेश नजदीक के गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ पीहर आई हुई थी। वह कल दोपहर में पत्नी और बच्चों को लेने के लिए आया था। माधोगढ़ गांव में मालियों की ढाणी में रहने वाली पत्नी अपने खेत पर मौजूद थी।

जरा सी देर में सिर के टुकडे टुकडे हो गए

पति लोकेश भी वहां चला गया। वहां पर गेहूं की कटाई का काम चल रहा था तो लोकेश भी हाथ बटांने लगा। वह थ्रेसर मशीन चला रहा था कि इस दौरान उसकी शर्ट मशीन में फंस गई और सबके सामने लोकेश का सिर मशीन में चला गया। सिर के टुकडे टुकडे हो गए। जीजा को बचाने के लिए साले ने दौड़ लगाई और मशीन को बंद करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उसका भी हाथ कट गया। पत्नी और बच्चों के सामने देर शाम इस घटना के बाद अब पूरे गांव में शोक छाया हुआ है। आज शव को परिजनों के हवाले किया गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में