आज हुए एक भयानक सड़क हादसे में तीन सरकारी कर्माचरियों की मौके पर ही मौत गई। घटना राजस्थान के दौसा जिला का है, जिसमें मृतक की लाशें एक-दूसरे से चिपक गई थी।
राजस्थान सड़क दुर्घटना। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार और डंपर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है। सारे सरकारी कर्मचारी थे, जो कार में सवार थे। टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि लाशें एक दूसरे से चिपक गई थी। काफी मशक्कत के बाद कार के कई हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका।
लालसोट थाना पुलिस ने बताया-"मृतकों में नायब तहसीलदार गिरिराज शर्मा , पटवारी दिनेश कुमार शर्मा और गिरदावर दिनेश शर्मा शामिल है। तीनों दौसा जिले के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले थे। इनके अलावा दो पटवारी अभिषेक और प्रदीप एवं गिरदावर मिथिलेश गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें गंभीर स्थिति में एंबुलेंस की मदद से दौसा जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद जिले के सरकारी महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। खबर सुनने के बाद विधायक रामविलास मीणा सहित SDM,DSP व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।
हादसे के बाद चालक-खलासी फरार
लालसोट थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया-" राजपुरा गांव में पूरी टीम जमीन की पैमाइश करने और रास्ता निकालने के लिए जा रही थी। लेकिन सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिसे डंपर नजदीक ही खेत में उतर गया। चालक और खलासी मौके से फरार हो गए और वाहन को कब्जे में ले लिया गया।" घटना को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि डंपर के ब्रेक फेल होने के कारण खतरनाक हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया जब दोनों वाहनों में टक्कर हुई थी तो तेज धमाका हुआ था। वहीं कई लोगों का कहना है कि लालसोट में बजरी का अवैध खनन चलता है। इस वजह से आए दिन डंपरों से सड़क हादसे होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: जोधपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा: दीवार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत