
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर पिछले साल खून के रंग में रंग गई थी । उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर नाम के एक व्यक्ति की तालिबानी तरीके से हत्या कर दी गई और सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी लेकर दो संदिग्धों ने पूरे देश में बवाल मचा दिया । हालांकि बाद में राजस्थान पुलिस और एनआईए ने उन्हें मिलकर गिरफ्तार कर लिया ।
दो महीने तक नहीं होगा कोई बड़ा धार्मिक कार्यक्रम
इस घटना के बाद उदयपुर फिर से चर्चा में है । कारण वही धार्मिक और सांप्रदायिक मामले हैं। दरअसल उदयपुर में कलेक्टर ताराचंद मीणा ने हनुमान जन्मोत्सव के ठीक पहले एक आदेश निकाल दिया । उस में कहा है कि पूरे शहर में कहीं पर भी अगले 2 महीनों तक धार्मिक झंडे नहीं लगाए जा सकेंगे । ना ही कोई बहुत बड़ा धार्मिक आयोजन बिना पूछे होगा । किसी भी आयोजन को बिना अनुमति लिए नहीं किया जा सकेगा ।ताराचंद मीणा उदयपुर में कलेक्टर होने के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का काम भी संभालते हैं।
इस वजह से उदयपुर कलेक्टर ने निकाला सख्त आदेश
बताया जा रहा है कि 23 मार्च को उदयपुर में बागेश्वर धाम के वीरेंद्र शास्त्री आए थे और उन्होंने तगड़ा भाषण दिया था। इस भाषण के बाद कुछ युवक कुंभलगढ़ किले पर पहुंच गए थे और वहां पर भगवा ध्वज लहरा दिया था और अन्य को वहां से हटा दिया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था और पूरे घटनाक्रम में केस भी दर्ज किया गया था।
दुकान-मकान या खंभे पर नहीं लगेगा भगवा झंडा
23 मार्च के बाद आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उदयपुर में बड़ी शोभायात्रा निकलती है । इस शोभायात्रा के निकाले जाने से पहले उदयपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए और उसमें लिखा कि आने वाले 2 महीनों तक किसी भी पोल, खंभे, मकान ,दुकान या अन्य किसी भी जगह पर धार्मिक झंडे नहीं लगाई जा सकेंगे । माना जा रहा है कि उदयपुर में आने वाले 2 महीनों तक कुछ और आयोजन होने हैं। जिनमें धार्मिक या भगवा झंडे लगने हैं ।
सांसद राजकुमारी दीया कुमारी ने सीएम को लिखा लेटर
इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप लगाए हैं । वही सवाई माधोपुर से सांसद और पूर्व जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लिखा है कि धार्मिक झंडे लगाने में क्या गलत है। यह जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है । भारतीय जनता पार्टी इसे सहन नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि आने वाले 2 से 3 महीनों में उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की भी कुछ बड़ी सभाएं हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।