लाखों बच्चों का भविष्य बिगाड़ने वाले आरपीएससी पेपर लीक का एक आरोपी ओड़िशा में छुपकर काट रहा था फरारी। लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने पुलिस में खोल दिए राज। राजस्थान पुलिस उसे उड़ीसा से उठाकर ले आई। सीनियर शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर बेचे थे एक करोड़ में।
जयपुर ( jaipur news). प्रेमिका के कारण राजस्थान का सबसे बड़ा अपराधी पकड़ा गया। पुलिस ने तीन दिन पहले उसकी लवर को उठाया और उससे पूछताछ की....। तीन दिनों तक उससे अपनी तरह से गई इंटेरोगेशन के बाद आखिर उसने प्रेमी का राज खोल दिया और पुलिस उसके प्रेमी को आखिर उड़ीसा से उठा लाई। उसे जयपुर लाया जा रहा है और उसके बाद उसे उदयपुर ले जाया जाएगा। एसओजी और उदयपुर पुलिस दोनो इस केस में जांच कर रहे हैं।
करोड़ों में आरपीएससी के पेपर बेच कर रहा था मौज
दरअसल पुलिस ने उड़ीसा में मौज कर रहे शेरसिह उर्फ अनिल मीणा को अरेस्ट कर लिया है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। उसकी तलाश लगातार की जा रही थी। एसओजी को पिछले सप्ताह पता चला कि जयपुर के एसबीआई बैंक की ब्रांच में उसकी एक प्रेमिका अफसर है। एसओजी ने नियमानुसार उसे उठा लिया और उसके बाद उससे पूछताछ की तो पता चला कि शेरसिंह उड़ीसा में है।
मामले में अब तक पकड़ाए 8 आरोपी
एसओजी अफसरों ने बताया कि पिछले साल नवम्बर में वरिष्ठ अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए थे। राजस्थान सरकार की एजेंसी आरपीएससी ने ये भर्ती परीक्षा कराई थी। लेकिन इस परीक्षा में परीक्षा वाले दिन ही जी के का पेपर लीक हो गया था। चलती बस में इस पेपर को हल कराया जा रहा था। बाद में पूरी की पूरी बस को ही उदयपुर के बेकरिया थाने ले जाया गया। अब तक इस मामले में साठ लाग पकडे़ गए हैं। उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। सात से आठ लाख अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ गई थी।
इसे भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: RPSC परीक्षा का पेपर लीक वाले मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की कोचिंग पर चलेगा बुलडोजर!