दाढ़ी-मूंछ वाले हनुमानजी के दर्शन कीजिए, जहां 300 साल से जल रही चमत्कारिक ज्योति, देश का ऐसा पहला मंदिर

 पूरे देश में हनुमान जयंती का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहरों में शोभायात्रा निकल रही है तो कभी भंडारों का आयोजन हो रहा है। इसी बीच आज हम आपको सालासर बालाजी धाम मेंदाढ़ी-मूछ वाले  हनुमान जी महाराज के बारे में बताते हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 6, 2023 5:29 AM IST / Updated: Apr 06 2023, 05:45 PM IST
15

राजस्थान के चुरू जिले के सालासर में सुबह से सालासर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु वहां दर्शन कर चुके हैं। इस मंदिर में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा करीब 20 जिलों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह देश का एक मात्र ऐसा मंदिर हैं जहां हनुमानजी दाढ़ी-मूछ वाले हैं।

25

मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं की अरदास मांगता है वह पूरी हो जाती है। श्रद्धालु अपनी अरदास पूरी करने के लिए यहां मंदिर एक नारियल बांधकर जाता है। यह परंपरा पिछले करीब 2 सदियों से चली आ रही है। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक यह परंपरा सीकर के रावराजा देवी सिंह जी की शुरू की हुई थी।

35

एक बार बच्चा गोद देने के लिए कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्हें एक बड़े पेड़ की डाली दिखाई दी। यहां गरीब दास जी नाम के संत कुटिया बना रहे थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि राजा तुम आगे चले जाओ डाली तुम्हारे रास्ते से अपने आप ही हट जाएगी। जैसे ही राजा आगे बढ़ा दूर डाली अपने आप ऊपर हो गई। इसके बाद देवी सिंह ने पूरी कहानी गरीबदास को बताई। फिर गरीब दास ने कहा कि इस पेड़ की डाली पर एक नारियल बांध जाओ तुम्हारी मनोकामना पूरी हो जाएगी। उसी दिन से नारियल बांधने की यह परंपरा चालू हो गई।

45

मंदिर पुजारी परिवार इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि एक बार जो नारियल चल गया वह वापस बाजार में बिकने के लिए नहीं जाए या फिर उसका कोई गलत उपयोग नहीं हो इसके लिए मंदिर से करीब 11 किलोमीटर दूर एक ढाई सौ बीघा का खेत मंदिर परिवार ने लिया हुआ है। सभी नारियल को यहां दफनाया जाता है। इसके अलावा राजस्थान का यह इकलौता मंदिर है जहां हनुमान जी दाढ़ी मूछ में है।

55

मंदिर में एक अखंड ज्योत जिसे राजस्थानी भाषा में धुना भी कहां जाता है। वह पिछले 300 सालों से लगातार जल रहा है। श्रद्धालु इसका पूरा ध्यान रखते हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में हनुमान जयंती के अवसर पर आज मंदिर 19 घंटे तक खुला रहेगा। एक अंदाज के मुताबिक आज यहां करीब 20 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos