राजस्थान के चुरू जिले के सालासर में सुबह से सालासर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु वहां दर्शन कर चुके हैं। इस मंदिर में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा करीब 20 जिलों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यह देश का एक मात्र ऐसा मंदिर हैं जहां हनुमानजी दाढ़ी-मूछ वाले हैं।