बता दें कि कुछ दिन पहले लाखराम का अपने ही भाई के बेटे यानि चचेरे भाई से किसी तरह का विवाद हो गया। लाखराम अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान चचेरा भाई अपने परिवार के लोगों को लेकर रात के समय घर आ गया। घर आते ही मारपीट शुरू कर दी। उसने शराब पी रखी थी और पुराने विवाद की दुहाई दे रहा था। मारपीट करने वालों के हाथ में हथियार भी बताए गए हैं।