हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 10 शार्प शूटर को अरेस्ट किया है। जो खुद पुलिस की वर्दी में मौजूद थे इनको देखकर असली पुलिस भी हैरान हो गई। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। गैंग के कुछ शूटर राजस्थान के।
जयपुर (jaipur news). हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इन शार्प शूटर में कई राजस्थान के भी हैं। जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई तो पुलिस खुद भी दंग रह गई क्योंकि आरोपी किन्ही कपड़ों में नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी में ही थे। पुलिस को इन आरोपियों के पास से सात पुलिस की वर्दी, चार आधुनिक बंदूके, 25 जिंदा कारतूस और 2 गाड़ियां मिली है। फिलहाल अभी पुलिस इन आरोपियों से अन्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है।
अरेस्ट आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मास्टरमाइंड के टच में
पुलिस अधिकारियों की माने तो इन आरोपियों में एक आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के टच में है। पुलिस आरोपी से गोल्डी बराड़ के बारे में जानकारी जुटाई की। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और उसके बाकी साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर ही किसी किडनैपिंग या डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे।
पुलिस वर्दी में थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भोंडसी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। जब टीम वहां पहुंची तो एक आरोपी सब इंस्पेक्टर की वर्दी में तो दूसरा एएसआई की वर्दी में था। एक बार तो पहले पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उनके कारनामे का पता चल गया। इन आरोपियों में हरजोत, जोगिंदर, सचिन, राकेश, प्रदीपए, सुंदर, महेंद्र और अजय शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके बारे में भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
राजस्थान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत की सांस
हरियाणा में हुई इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस को भी राहत मिली है क्योंकि इन्हीं आरोपियों के साथ राजस्थान में लॉरेंस गैंग के आदमी काम करते हैं। पुलिस को अंदेशा था कि गोल्डी बराड़ राजस्थान या हरियाणा में कोई बड़ी वारदात करवा सकता है, लेकिन उसके पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।