हरियाणा में पकड़े गए खतरनाक लॉरेंस गैंग के 10 गैंगस्टर, पुलिस बन आए थे बदमाश, राजस्थान से स्ट्रांग कनेक्शन आ रहा सामने

Published : Jun 02, 2023, 08:01 PM IST
sharp shooter arrest

सार

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 10 शार्प शूटर को अरेस्ट किया है। जो खुद पुलिस की वर्दी में मौजूद थे इनको देखकर असली पुलिस भी हैरान हो गई। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। गैंग के कुछ शूटर राजस्थान के।

जयपुर (jaipur news). हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इन शार्प शूटर में कई राजस्थान के भी हैं। जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई तो पुलिस खुद भी दंग रह गई क्योंकि आरोपी किन्ही कपड़ों में नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी में ही थे। पुलिस को इन आरोपियों के पास से सात पुलिस की वर्दी, चार आधुनिक बंदूके, 25 जिंदा कारतूस और 2 गाड़ियां मिली है। फिलहाल अभी पुलिस इन आरोपियों से अन्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है।

अरेस्ट आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मास्टरमाइंड के टच में

पुलिस अधिकारियों की माने तो इन आरोपियों में एक आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के टच में है। पुलिस आरोपी से गोल्डी बराड़ के बारे में जानकारी जुटाई की। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और उसके बाकी साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर ही किसी किडनैपिंग या डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस वर्दी में थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भोंडसी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। जब टीम वहां पहुंची तो एक आरोपी सब इंस्पेक्टर की वर्दी में तो दूसरा एएसआई की वर्दी में था। एक बार तो पहले पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उनके कारनामे का पता चल गया। इन आरोपियों में हरजोत, जोगिंदर, सचिन, राकेश, प्रदीपए, सुंदर, महेंद्र और अजय शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके बारे में भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

राजस्थान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत की सांस

हरियाणा में हुई इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस को भी राहत मिली है क्योंकि इन्हीं आरोपियों के साथ राजस्थान में लॉरेंस गैंग के आदमी काम करते हैं। पुलिस को अंदेशा था कि गोल्डी बराड़ राजस्थान या हरियाणा में कोई बड़ी वारदात करवा सकता है, लेकिन उसके पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल