हरियाणा में पकड़े गए खतरनाक लॉरेंस गैंग के 10 गैंगस्टर, पुलिस बन आए थे बदमाश, राजस्थान से स्ट्रांग कनेक्शन आ रहा सामने

हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 10 शार्प शूटर को अरेस्ट किया है। जो खुद पुलिस की वर्दी में मौजूद थे इनको देखकर असली पुलिस भी हैरान हो गई। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। गैंग के कुछ शूटर राजस्थान के।

जयपुर (jaipur news). हरियाणा पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 10 शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इन शार्प शूटर में कई राजस्थान के भी हैं। जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए गई तो पुलिस खुद भी दंग रह गई क्योंकि आरोपी किन्ही कपड़ों में नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी में ही थे। पुलिस को इन आरोपियों के पास से सात पुलिस की वर्दी, चार आधुनिक बंदूके, 25 जिंदा कारतूस और 2 गाड़ियां मिली है। फिलहाल अभी पुलिस इन आरोपियों से अन्य सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है।

अरेस्ट आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मास्टरमाइंड के टच में

Latest Videos

पुलिस अधिकारियों की माने तो इन आरोपियों में एक आरोपी पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के टच में है। पुलिस आरोपी से गोल्डी बराड़ के बारे में जानकारी जुटाई की। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और उसके बाकी साथी गोल्डी बराड़ के कहने पर ही किसी किडनैपिंग या डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस वर्दी में थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भोंडसी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। जब टीम वहां पहुंची तो एक आरोपी सब इंस्पेक्टर की वर्दी में तो दूसरा एएसआई की वर्दी में था। एक बार तो पहले पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उनके कारनामे का पता चल गया। इन आरोपियों में हरजोत, जोगिंदर, सचिन, राकेश, प्रदीपए, सुंदर, महेंद्र और अजय शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनके बारे में भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

राजस्थान पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से राहत की सांस

हरियाणा में हुई इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस को भी राहत मिली है क्योंकि इन्हीं आरोपियों के साथ राजस्थान में लॉरेंस गैंग के आदमी काम करते हैं। पुलिस को अंदेशा था कि गोल्डी बराड़ राजस्थान या हरियाणा में कोई बड़ी वारदात करवा सकता है, लेकिन उसके पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM