मेट्रीमोनियल साइट से अजमेर की लड़की ने अपने लिए खोजा दूल्हा, लेकिन एक जल्दबाजी से बर्बाद हो गई वो

राजस्थान के अजमेर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऑनलाइन तलाशे दूल्हें ने ऐसा कांड कर दिया की पीड़ित लड़की को मजबूरन थाने पहुंच केस दर्ज कराना पड़ा। राजस्थान पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है। 2 महीने पहले हुई घटना पर अब दर्ज हुआ मुकदमा।

अजमेर (ajmer news). शॉकिंग खबर राजस्थान के अजमेर शहर से है। यहां ऑनलान दूल्हा तलाशने वाली लड़की के साथ ऐसी शर्मनाक घटना हुई कि मजबूरी में वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। उसकी शिकायत के आधार पर शहर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना 17 मार्च 2023 की है , लेकिन मुकदमा अब दर्ज करवाया गया है।

मेट्रीमोनियल साइट से अजमेर की युवती ने अपने लिए चुना दूल्हा

Latest Videos

अजमेर की रहने वाली 24 साल की पीड़िता युवती ने पुलिस को बताया कि वह मेट्रीमोनियल साइट shaadi.com पर दूल्हे की तलाश कर रही थी। कई प्रोफाइल देखें और उसके बाद दिल्ली में रहने वाले एक लड़के से बातचीत शुरू हुई। उस लड़के ने बताया कि वह बिजनेस करता है और दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्र में उसका काम फैला हुआ है। उसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हो गया ।

भरोसे मे लेकर आरोपी युवक ने लड़की को होटल में मिलने बुलाया

लड़की ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च को वह अजमेर आया और उसने वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। फोन पर उसने कहा कि होटल में एक मुलाकात कर सकते हैं और उसके बाद आगे साथ रहना है या नहीं इस बारे में भी बातचीत की जा सकती है। युवती पहले तो ना नुकुर करती रही और मिलने को मना करते रही, लेकिन बाद में वह लड़के के भरोसे में आ गई।

नशा देकर पीड़िता को बेहोश कर किया रेप, बनाए अश्लील फोटो-वीडियो

दोनों होटल में मिले। इस दौरान लड़के ने लड़की के साथ नशा देकर रेप किया। लड़की ने पुलिस को बताया कि जब वह बेहोश थी तो इस दौरान लड़के ने उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और उसके बाद वहां से चला गया। बाद में वह खुद होटल से अपने घर पहुंची। उसके बाद लड़के ने फोन करके यह फोटो और वीडियो लड़की को भेज दिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा। 

राजस्थान पुलिस के पास पहुंच पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत 

कई दिनों तक जब लड़की इस पीड़ा से गुजरती रही तो आखिर उसने अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और अब परिवार के लोगों के साथ मिलकर वह शुक्रवार के दिन क्रिश्चियन गंज थाने पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लड़की ने पुलिस को जो भी नंबर और जानकारियां दी है पुलिस उसके आधार पर आरोपी को दिल्ली से पकड़ने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इस तरह के केस जयपुर ,भरतपुर, उदयपुर समेत अन्य शहरों से भी सामने आ चुके हैं । जयपुर के तो एक केस में लड़के ने खुद को डॉक्टर बताया था और उसके बाद लड़की से नजदीकियां बढ़ाई थी । कई दिनों तक उसे अपने साथ रखा इस दौरान कई बार संबंध बनाए और उसके बाद वह फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें- केरल: ड्रग्स देकर कॉलेज की छात्रा से रेप, पहाड़ी दर्रे में छोड़ा, पुलिस ने तलाश शुरू की तभी आया फोन कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना