भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिये क्या है बड़ा मामला

जयपुर राजस्थान की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बने स्वामी बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनके खिलाफ गाली गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगा है।

subodh kumar | Published : Dec 10, 2023 3:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान की हवामहल सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते विधायक बालमुकुंद आचार्य पर सत्ता में आते ही केस दर्ज हो गया है। वे अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंनं हाथोज धाम भी बना रखा है। जहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तक आ चुकी है। हालही में विधायक बने आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।

मांस की दुकानों बंद कराने पहुंचे विधायक

Latest Videos

जयपुर में विधायक बनने के अगले ही दिन चिकन, मटन और मांस की दुकानों को बंद कराने पहुंचे बाबा बालमुकुंद आचार्य फिर से सुर्खियों में है। अभी उन्हें विधायक बने पूरे 7 दिन भी नहीं हुए हैं। 7 दिन में से 4 दिन वे सोशल मीडिया पर छाए रहे हैं।अपने बयानों और गतिविधियों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गाली गलौच और मारपीट का अरोप

दरअसल जयपुर के करधनी थाने में बाल मुकुंदाचार्य के खिलाफ एक दलित युवक सूरजमल रैगर ने मुकदमा दर्ज कराया है । उसका आरोप है कि 10 अगस्त को वह अपने खेत पर मौजूद था । इस दौरान बालमुकुंद आचार्य उर्फ संजय शर्मा एवं उनके परिवार के लोग वहां पहुंचे और जाति सूचक शब्दों से आहत किया एवं मारपीट भी की। इस मामले में अब कोर्ट की दखल के बाद करधनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हाथोज धाम पर रहते हैं आचार्य

बालमुकुंद आचार्य मूल रूप से राजधानी जयपुर के ही रहने वाले हैं। कुछ समय से उन्होंने जयपुर के बाहरी क्षेत्र यानी करधनी थाना इलाके में आने वाले हाथोज क्षेत्र में हाथोज धाम बनाया है। वहां पर हनुमान जी का मंदिर है और आश्रम है। यहीं पर रहकर वह पूजा अर्चना करते हैं और अपने समर्थकों से मिलते हैं।

वसुंधरा राजे तक आई है यहां

बालाजी के इस मंदिर को सिद्ध मंदिर कहा जाता है । यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तक महंत बालमुकुंद आचार्य का आशीर्वाद लेते नजर आ चुकी है । कई अन्य राजनीतिज्ञ, व्यापारी, बड़े कारोबारी उनके संपर्क में रहते हैं।

कांग्रेस को हराकर बने विधायक

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पहली बार ही विधायक का टिकट दिया था और पहली बार ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता को हराकर अपनी जीत हासिल की है। वह जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से विधायक बने हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts