कन्हैयालाल टेलर जैसे हत्याकांड की धमकी, अलवर के टेलर सोहनलाल को मिला PFI का लेटर

राजस्थान के अलवर के टेलर सोहनलाल को पीएफआई का एक लेटर मिला है। जिसमें उसे दुकान खाली करने की चेतावनी दी है। अन्यथा एक ही रात में सबकुछ खत्म करने की धमकी दी है।

अलवर. जिस प्रकार राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल को दिन दहाड़े मार दिया था। उसी प्रकार राजस्थान के अलवर के टेलर सोहनलाल को भी जान से मारने की धमकी मिली है। उसे चेतावनी दी है कि वह 31 दिसंबर से पहले अपनी दुकान खाली कर दे। नहीं तो एक ही रात में सब कुछ नष्ट हो जाएगा।

तालिबानी तरीके से की थी हत्या

Latest Videos

राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैया लाल टेलर की तालिबानी तरीके से हत्या के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। कन्हैयालाल को काट डालने के वीडियो हत्यारे ने सोशल मीडिया पर डाले थे और उसके बाद पूरे देश में यह वीडियो जमकर वायरल हुए थे। इस बार चुनाव में कन्हैया लाल टेलर के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमले बोले थे। अब इसी तरह का एक और मामला राजस्थान में सामने आता दिखाई दे रहा है।‌ मामला राजस्थान के अलवर शहर का है। अलवर पुलिस ने इस केस की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

टेलर सोहनलाल को मारने की धमकी

मामले की जांच कर रही अलवर जिले की सदर थाना पुलिस ने बताया है कि सदर थाना क्षेत्र में टेलर की दुकान करने वाले सोहनलाल को PFI के नाम से यह धमकी वाला पत्र मिला है । यह पत्र करीब 10 दिन पहले डाक के जरिए सोहनलाल के पास पहुंचा था , लेकिन चुनाव संबंधी कार्य के चलते सोहनलाल पुलिस तक नहीं पहुंचा और अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

31 दिसंबर तक दिया समय

लेटर में लिखा हुआ है कि सोहनलाल यह अच्छी तरह से जान ले जहां तेरी दुकान है, वह जगह मुसलमानों की है। सरदार और रोहिताश कुमार की जगह भी मुसलमानों की ही है। उन दोनों की दुकान जहां बनी हुई है। PFI तुमको 31 दिसंबर तक का समय देती है या तो अपनी दुकान खाली कर दो और इसकी कीमत ले लो, नहीं तो PFI को पूरी दुनिया जानती है। एक ही रात में सब कुछ नष्ट कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी।अब सोहनलाल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ,पुलिस में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts