जानें वो कारण, जिसकी वजह से हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, सीने में उतारी 9 गोलियां

राजस्थान के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। वो वजह सामने आई है जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। इस मर्डर के तार गैंगेस्टरआनंदपाल से जुड़े हुए हैं।

 

 

जयपुर. राजस्थान में पिछले करीब 5 दिनों से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस ने मामले में दोनों शूटर रोहित और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद अब लगातार इस मर्डर की पर दर परत खुलती जा रही है। दोनों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

आनंदपाल के एनकाउंटर से जुड़ा है कनेक्शन

Latest Videos

सुखदेव का मर्डर केवल इस वजह से हुआ कि आनंदपाल की हत्या के बाद सुखदेव ने विरोध करना शुरू किया तो वह बीच में ही वापस चले गए थे। आनंदपाल गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा को यह बात बेहद अटपटी लगी और उसी दिन से सुखदेव उसके निशाने पर था। ऐसे में रोहित गोदारा ने यह पूरी साजिश रची और फिर अपने गुरुजी वीरेंद्र के जरिए नवीन को साथ जोड़ा और फिर उसी के जरिए नितिन और रोहित को शामिल करके सुखदेव का मर्डर करवा दिया।

पकड़े गए दोनों शूटर करेंगे बड़ा खुलासा

अब तक की इन्वेस्टीगेशन में यह सामने आया है कि नवीन शेखावत चाहता था दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद बातचीत से हल हो जाए लेकिन बदमाशों ने हमला करने के बाद उसे भी गोली मार दी थी। फिलहाल दोनों शूटर को जयपुर के सोडाला थाने में रखा हुआ है। जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस को संभावना है कि दोनों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते है। आपको बता दे कि इस पूरे मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) करेगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts