'मम्मी 10 मिनट में आता हूं, आगे जाते ही बेटे की मौत, तिनके सा बारिश में बह गया

जयपुर के बगरू क्षेत्र में 14 साल के लड़के की दर्दनाक मौत हुई है। वह खुले सीवर में गिर गया और उसकी लाश सात घंटे बाद मिली। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए बेहद दुखद है।

 

जयपुर. राजधानी जयपुर के लिए यह शर्मनाक वाक्या है । जयपुर के बगरू क्षेत्र में 14 साल के लड़के की मौत हुई है । मौत इतनी दर्दनाक तरीके से हुई है कि कोई सोच भी नहीं सकता है। अपने दोस्तों के साथ बारिश में निकला लड़का बीच सड़क से गायब हो गया । 7 घंटे बाद उसकी लाश मिली परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।

दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था वो

Latest Videos

बगरू पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में छीपों का मोहल्ला में रहने वाले 14 साल का पियूष अपने दोस्तों के साथ आज सवेरे बारिश में घूमने के लिए निकला था । वह घर के नजदीक ही था । एक दोस्त ने उसके गले में हाथ डाला हुआ था। अचानक पियूष नीचे गिरा । सड़क पानी से लबालब थी । जैसे ही उसने उठने की कोशिश की वह पानी के अंदर चला गया । लोगों ने हल्ला मचाया , चीख पुकार हुई । तुरंत पुलिस और परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी गई ।

सीवर खुला और पियूष उसमें समा गया

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया सड़क पर 5 फीट लंबा और 3 फीट गहरा एक गड्ढा है। इस गड्ढे पर ही सीवर चैंबर लगा हुआ है। लेकिन सीवर चैंबर का ढक्कन वहां से हट गया था और बारिश के पानी में बह गया था।‌ सीवर खुल गया था और इस खुले सीवर में पियूष बह गया।

घर से डेढ़ किलोमीटर दूर मिली मासूम की लाश

पीयूष की बॉडी घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सीवर के एक बड़े नाले में मिली है। एसडीआरएफ की टीम उसे लगातार सर्च करती रही , लेकिन 4:00 बजे उसकी मौत की जानकारी मिली । परिवार के आंसू नहीं थम रहें हैं। वह दो बहनों में इकलौता भाई था। सवेरे मां से कह कर गया था कि दोस्तों के साथ घूम कर आ रहा हूं, जल्द ही लौट आऊंगा। मां ने उसे कहा था घर से ज्यादा दूर मत जाना , लेकिन किसे पता था घर के नजदीक ही मौत उसका इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें-2 भाइयों ने एक साथ किया सुसाइड, एक ही रस्सी पर लटके, पिता के गंदे काम से दुखी थे

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट