सार
राजस्थान के दौसा जिले में दो भाइयों ने आत्महत्या कर ली। एक रस्से पर बनाए फंदे पर दोनों लटके मिले। वह अपने पिता से होने वाले झगड़े के बाद परेशान थे। दोनों की उम्र 19 और 22 साल थी।
दौसा. राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर है। लालसोट क्षेत्र के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में दो भाइयों ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों ने एक ही रस्से पर फंदा बनाया था। फिलहाल मौत का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन चर्चा है दोनों अपने पिता से होने वाले झगड़े के बाद परेशान थे । एक की उम्र 19 साल है और दूसरे की उम्र 22 साल है। दोनों 5 दिन पहले ही जयपुर जिले से वापस दौसा में स्थित अपने गांव लौटे थे ।
पिता की इस गंदी आदत से दुखी थे दोनों बेटे
रामगढ़ थाना प्रभारी बुद्धि प्रसाद ने बताया क्षेत्र में स्थित जगनेर तुरकान गांव में रहने वाले दोनों भाई जयपुर में रहकर मजदूरी करते थे । अक्सर उनके अपने पिता से झगड़ा होता था । 19 साल के बेटे का नाम भूराराम और उसके बड़े भाई का नाम कालूराम था । उनके पिता का नाम कल्याण मीणा है । पुलिस ने कहा पिता शराब पीने का आदी है । वह आज भी नशे में था जब घर पहुंचा तो एक बेटा चारपाई पर पड़ा। था और दूसरा बिल्कुल उसके नजदीक फर्श पर पड़ा था । दोनों के गले में फंदे के निशान थे हालांकि झोपड़ी में फंदा नहीं मिला ।
दोनों बेटों की एक साथ शादी की तैयारी भी चल रही थीं
पुलिस ने बताया मौत के कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं , लेकिन इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है । पुलिस ने बताया दोनों बेटों की एक साथ शादी की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है । पिता कल्याण मीणा उस झोपड़ी में अकेला रहता था । झोपड़ी के नजदीक ही एक किसान का खेत बटाई में ले रखा था । परिवार के बाकी लोग गांव में रहते थे । बेटे अक्सर अपने पिता से मिलने आते थे और वापस जयपुर में मजदूरी करने लौट जाते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि पिता शराब के भयंकर नशे में था , दोपहर तक भी उससे पूछताछ नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें-जलमग्न जयपुर: दिल्ली जैसा हो गया हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत