जयपुर हादसे के बाद होश में आई राजस्थान सरकार, मरने वालों को मुआवजे देने का ऐलान

जयपुर में बारिश के कहर ने एक साथ तीन भाई बहन की जिंदगी ले ली। हादसे के बाद भजनलाल शर्मा की सरकार ने फैसला लिया है। उन्होंने बैठक की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

जयपुर न्यूज। राजस्थान में बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। लगातार हो रही बरसात ने सभी जिलों में प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। इस दौरान कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है। ताजा मामला जयपुर का है, जहां तीन बहन भाई की मौत हो गई। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की और मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा की। मीटिंग में सीएम ने साफ निर्देश दिया कि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले अफसर को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ित परिवार को तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को कहा। इसके अलावा सरकार ने तीनों बहन भाई में से हर एक को 4 लाख आपदा एवं राहत कोष से देने के का निर्देश दिया समेत मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी मृतक के परिजन को एक 1 लाख की आर्थिक सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं। मामले पर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को शाम तक पीड़ित परिवार को सहायता राशि सौंपने के आदेश दिए गए हैं।

Latest Videos

बिहार के रहने वाले थे मृतक

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि हादसा ध्वज नगर वार्ड नंबर 5 के करीब हुआ है। पीड़ित परिवार बिहार के रहने वाले हैं। तीनों बच्चों के पिता बैजनाथ काफी समय से जयपुर में परिवार के साथ रह रहे हैं, जो प्राइवेट जॉब करते हैं। जिस घर में रह रहे हैं वह कुछ दिन पहले ही बनाया था। उसमें दो मंजिल गहरा बेसमेंट था, जिसमें पूरा परिवार सोया हुआ था।

बारिश के चलते स्थिति खराब

जयपुर में बारिश के चलते स्थिति काफी खराब है। कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट पर भी जलभराव है। इस दौरान राज्य में सबसे ज्यादा बारिश सवाई माधोपुर के बौली एरिया में दर्ज की गई, जहां 145 MM वर्षा हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: जलमग्न जयपुर: दिल्ली जैसा हो गया हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'