
डूंगरपुर. देश में आज भी लाखों करोड़ों परिवार ऐसे हैं जिनको पहली संतान बेटा ही चाहिए.....। बेटे की चाह में लोग क्या - क्या नहीं करते...। लेकिन राजस्थान में चार बेटों के पिता की यह हालात देखकर अब शायद ही कोई परिवार बेटे की चाह रखेगा...। जहां एक ने बाप को दर्दनाक मौत देकर मार डाला तो दूसरे ने उनकी लाश को किचन में ही दफना दी। जब पुलिस ने इस केस का खुलासा किया तो हर कोई दंग रह गया।
बीमार पिता का इलाज नहीं करा सके क्रूर बेटे
दरअसल. डूंगरपुर जिले में स्थित कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले साठ साल के राजेंन्द्र के चार बेटे हैं। लेकिन चारों मिलकर भी उसके पेट के मामूली दर्द का इलाज नहीं करा सके। पिता ने बार बार इलाज कराने की मांग की तो एक बेटे ने पिता की हत्या कर दी और शव को किचन में दबा दिया।
पिता कहता रहा-मैं मरना नहीं चाहता...मुझे जीना है-बचा लो बेटा
दरअसल राजेन्द्र के चार बेटे जिनमें पप्पू, दिनेश, चुन्नीलाल और एक अन्य शामिल हैं। सबसे छोटा बेटा और मां गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं और अपना पेट पालते हैं। इधर गांव में सौ मीटर पर दो घर बने हुए हैं एक में चुन्नीलाल और पिता राजेन्द्र रह रहे थे और दूसरे में दोनो भाई। 19 मार्च को शाम को राजेन्द्र ने बेटे चुन्नीलाल से कहा कि पेट दर्द है, मैं मरना नहीं चाहता, डॉक्टर के ले चल....। बेटे ने पिता के सिर में डंडा मार दिया और हत्या कर दी। लाश को उसी रात किचन में चार फीट नीचे दबा दिया। तीन दिनों तक वहीं सोया, वहीं खाना बनाया, लाश पर बैठकर खाना खाया।
दो बेटों को पिता की हत्या की भनक तक नहीं थी...
शुक्रवार सुबह जब पप्पू और दिनेश ने चुन्नीलाल को पूछा कि पापा कहां है, दिख नहीं रहे तीन दिन से। चुन्नीलाल उनको अपने घर ले आया और पिता को जहां दबाया था वह जगह दिखाई और चला गया। वहां दोनो बेटों ने खुदाई की तो पिता का शव मिला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कल शाम को चुन्नीलाल को पकड़ा तो उसने यह सारा खुलासा किया। उसने कहा कि बार बार पेट दर्द के लिए कह रहे थे, मैने मार दिया। दोनो बेटों ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई चुन्नीलाल सनकी है। मारपीट करता है और इसी कारण सबसे अलग रहता है।
Extra Marital Affair : पहले प्रेमिका का काट दिया गला और हाथ, फिर खुद का गला काटकर खदान में कूदा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।