जयपुर अग्निकांड: CNG टैंकर में आग से तबाही, 11 की मौत-PM मोदी ने की CM से बात

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास सीएनजी टैंकर में आग लगने से बड़ा हादसा। करीब 35 गाड़ियां जल गईं हैं। आग के चलते 50 लोगों के झुलसने की खबर मिली है। अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के नजदीक सीएनजी गैस से भरे एक टैंकर और केमिकल लेकर जा रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसा पेट्रोल पंप के करीब हुआ। आग तेजी से फैली और पेट्रोल पंप को चपेट में ले लिया। हाईवे पर मौजूद करीब 35 गाड़ियां जल गईं। 70 से ज्यादा लोग झुलसे हैं जबकि अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की बॉडी इस तरह से जली है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है। इसलिए सरकार डीएनए के जरिए शवों की पहचान करेगी।

 

Latest Videos

 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पांच शव जली हुई गाड़ियों से निकाले गए। 70 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। सबका इलाज चल रहा है। इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आग से करीब एक किलोमीटर दूर तक नुकसान हुआ है। 

नरेंद्र मोदी ने भजन लाल शर्मा से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हादसे को लेकर बात की है। उन्होंने घटना की जानकारी ली और कहा कि अगर कोई मदद चाहिए तो बताएं। नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

 

 

इधर-उधर भागते दिखे आग से जल रहे लोग

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कई लोगों को उन्होंने आग से जलते हुए देखा है। कई लोग बचने के लिए झुलसते वक्त इधर-उधर भाग रहे थे। हाईवे के किनारे मौजूद ढावा पर खड़ी गाड़ियां भी जल गईं हैं। एक बस भी आग की चपेट में आ गई। इसमें सवार लोगों के भी हताहत होने की जानकारी मिली है।

आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, बुलाई गईं 20 गाड़ियां

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल की 20 गाड़ियां बुलाई गईं हैं। हादसा डीपीएस स्कूल के नजदीक हुआ है। हाइवे बंद कर दिया गया है। इसके चलते लंबा जाम लग गया है। जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में जले हुए लोगों का आना जारी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अस्पताल पहुंचे हैं।

उठ रही थी आग की लपटें, धुएं से भरा इलाका

हादसे के बाद जल रही गाड़ियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं। पूरा इलाका धुएं से भर गया। जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डीएम ने कहा, "करीब 40 वाहनों में आग लग गई। दमकल और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हैं। राहत कार्य जारी है। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में करीब 23-24 लोग घायल हुए हैं।"

यह भी पढ़ें- जयपुर हादसा: कोई ट्रक में जला तो किसी के लिए कार बनी चिता, Photos

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन