
जयपुर, राजस्थान के बाड़मेर जिले में बर्बरता की खबर है। दो बच्चों के पिता 44 साल के व्यक्ति को दिल दहला देने वाली मौत दी। उसके हाथों के अंगूठे काट दिए गए, लाठियों से पीटकर सारी हड्डियां तोड़ दीं। सिर फोड़ दिया । आंख फोड़ दी और उसका प्राइवेट पार्ट तक काट दिया। मृतक के साथ यह हैवानियत अवैध संबंध के चलते हुई है। जिस महिला से उसके संबंध थे उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप है। चार में से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कई बार समझाने के बाद भी वो नहीं माना था
पुलिस ने बताया कि पेशे से ट्रक ड्राइवर वीरमपुर गांव निवासी ईमाम खान की हत्या कर दी गई। उसका गांव में ही रहने वाली लाली नाम की एक महिला के साथ अवैध संबध था। लाली के पति की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। इस बारे में ससुराल वालों को भी जानकारी थी। वे कई बार ईमाम को इस बारे में समझा चुके थे और यही कारण है कि दोनो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद भी चल रहा था।
जब महिला के साथ वो आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया
कल देर रात फिर से ईमाम... लाली के घर पहुंच गया। वहां पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिल गई। जब ईमाम लाली के कमरे में था तो परिवार के चार लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर चले गए। वहां पर दोनो को संदिग्ध हालत में पकड़ा। उसके बाद लोहे के तार से ईमाम के हाथ बांध दिए। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसके बाद उसी हालत में उसे डंडों से पीटा। सिर के बाल नोचें और बाद में काट दिए। दोनो हाथ के अंगूठे काट दिए। आंखे फोड़ दी और लिंग काट दिया। ईमाम की मौत हो गई तो उसकी लाश को घर के बाहर फेंक दिया। आज सवेरे पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है, एक अन्य फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें-नजर हटी दुर्घटना घटी, मां के पलक झपकते ही कुत्ते ने बच्चे का कर दिया काम तमाम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।