
अजमेर. जिले से गुजरने वाली रेल की पटरियों पर देर रात 1 बजे बाद हादसा हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लगभग सभी सवारियां गहरी नींद में थी। गाड़ी संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट, ट्रेन पटरी से उतर गई। देर रात इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे के अफसर को मिली हड़कंप मच गया। मौके पर रेल अफसर, आरपीएफ, लोकल पुलिस, लोकल जिला प्रशासन के अधिकारी दौड़ आए। जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है, ना ही किसी तरह की जन हानि हुई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है,जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पतालों में कुछ घंटे के लिए भर्ती किया गया है।
ट्रेन में सवार थे हजारों यात्री
अजमेर राजस्थान में मदार रेलवे स्टेशन के समीप साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री सवार थे, जो गहरी नींद में थे। लेकिन जब ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मारी और झटका लगने के बाद ट्रेन पटरी से उतरी तो यात्रियों की हड़बड़ा कर नींद खुली और ट्रेन को पटरी से उतरी देख हैरान रह गए। हालांकि उन्होंने भगवान का शुक्र भी मनाया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेल का इंजन और चार डब्बे पटरी से उतरे
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अजमेर के आगे मदार स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और चार डब्बे पटरी से उतर गए। दरअसल साबरमती एक्सप्रेस ने आगे खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मारी थी। इस कारण ट्रेन बे पटरी हो गई । इस घटना की सूचना के बाद देर रात से ही ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण हादसा, बरातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में टक्कर, लाशों के लगे ढेर
5 गाड़ियां की रद्द
इस हादसे के बाद कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। जिनकी जानकारी इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 12065 अजमेर- दिल्ली-सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर- आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी और, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें: मामी के चक्कर में भांजे ने कर दी मामा की हत्या, अवैध संबंधों से 5 बच्चों के सिर उठा पिता का साया
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।