
सीकर. अवैध संबंधों के चलते राजस्थान में एक परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है। जिस महिला के पांच बच्चे थे। उसे भांजे से प्यार हो गया था। मामी भांजे एक दूसरे के चक्कर में इस तरह पागल हुए कि उन्होंने मानवता की सारी सीमाएं लांघ दी। चूंकि मामा के कारण इन्हें मिलने में दिक्कत होती थी। इस कारण भांजे ने मामा को ही मार डाला।
24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
राजस्थान के सीकर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपनी मामी से प्रेम प्रसंग में आने के बाद भांजे ने अपने ही मामा का गला रेतकर हत्या कर दी। हालांकि अब पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी और भांजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। महज 24 घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
नाले में मिला मामा का शव
दरअसल किशन मीणा नाम के व्यक्ति का गांव के नजदीक स्थित एक सूखे नाले में शव पड़ा मिला। जिसके गले पर वार करने के निशान थे। पहले तो पुलिस को मामला अनसुलझा लगा। लेकिन जब पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ करना शुरू किया तो पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया।
शराब पिलाकर किया हमला
पुलिस ने भांजे आशीष मीणा को गिरफ्तार किया है। जिसने पहले तो घटना वाले दिन अपने मामा को शराब दिलाई और फिर शराब पीते हुए ही उस पर हमला कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आशीष ने अपने मामा को मारने के लिए मर्डर के तरीके भी यूट्यूब पर देखें और इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, महादेव बेटिंग एप से बड़ी मुश्किलें
ननिहाल में रहता था भांजा
जानकारी में सामने आया है कि आरोपी आशीष अपने ननिहाल में ही रहता था। जब किशन अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी ने उसे समान लाने के लिए बाहर भेजा और रास्ते में उसे भांजा मिल गया इसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी आशीष ने अपने मामा का मर्डर करने के बाद रात को ही कपड़े भी धोए।
यह भी पढ़ें: बलात्कार पीड़िता ने आरोपी से कर ली शादी, फिर भी पति को मिली 14 साल जेल की सजा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।