दिवाली की खरीदी करने कोटा गया था परिवार, लेकिन कोई जिंदा नहीं लौटा-सड़क पर बिखर गईं खुशियां

राजस्थान में कोटा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। जिनमें एक पति पत्नी और उनका 10 साल का पोता शामिल है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया लेकिन तीनों मृतकों के शव खून से सने वहीं पड़े रहे।

कोटा. राजस्थान में कोटा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। जिनमें एक पति पत्नी और उनका 10 साल का पोता शामिल है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया लेकिन तीनों मृतकों के शव खून से सने वहीं पड़े रहे। पूरी घटना पुलिस थाने के सामने हुई लेकिन ट्रक ड्राइवर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों के रौंद दिया

Latest Videos

घटना राजस्थान के कोटा जिले में रामगंज मंडी इलाके में चेचट पुलिस थाने के सामने हुई। दरअसल यहां एक स्पीड ब्रेकर बना हुआ है। उसके ठीक नजदीक ही पूरा हादसा हुआ। मरने वालों में चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी धापू और उनका पोता नकुल शामिल है। तीनों की ही इस हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीनों लोग कस्बे में खरीददारी करने के लिए आए थे। दोनों पति-पत्नी को तो आना ही था इसलिए वह अपने साथ पोते को भी लेकर आ गए लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों के रौंद दिया।

परिवार एक साथ दीवाली की खुशियां मनाने वाला था

हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर ट्रक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सफलता हाथ लगेगी। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जो परिवार एक साथ दीवाली की खुशियां मनाने वाला था अब उनके आंसू तक नही रुक रहे है।

तीनों के शव सड़क पर ही पड़े रहे

घटना के बाद तीनों के शव करीब 10 से 15 मिनट सड़क पर ही पड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस आने पर शवों को वहां से हटवाया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन ब्रेक के चलते इसी तरह के हादसे होते रहते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi