
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे एक स्लीपर बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते ओवरब्रिज की दीवार तोड़कर 20 फीट नीचे रेलवे पटरी पर जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक बस हरिद्वार से उदयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दौसा में कलेक्ट्रेट के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर कमर चौधरी और एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग को बंद करवाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
अस्थि विसर्जन करने गए थे हरिद्वार
बस में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी हरिद्वार में अपने मृतक परिजनों की अस्थि विसर्जन के लिए गए थे और वापस लौट रहे थे। घटना में घायल लोग जयपुर,टोंक और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि बस नीचे गिरने के बाद करीब 1 घंटे तक यात्रियों के चिल्लाने की आवाज आती रही। 1 घंटे बाद घायलों और मृतकों के शव को बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर ने पापों का पश्चाताप के लिए जेल में सुसाइड: बोला-मेरे अपराध इतने हैं कि छुटकारा मुश्किल...
हादसे में पश्चिम बंगाल की रहने वाली चांदना परविनी और एक महिला व दो पुरुषों की मौत हो गई। तीन मृतकों की सोमवार सुबह तक पहचान नहीं हो पाई है। हस्तीमल,अंकित,नंदकिशोर,गीताबाई, ललित, साधी अजयपाल, विद्यादेवी, देवानंद, मोहमाया,दीपांकर,उषा, किशन ,मुंशी, गुलाबचंद, लालाराम, राधा, संतरा, सोहनलाल सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- राजस्थान में दुल्हन के चक्कर में दूल्हे के लगे करंट के झटके, बोला-अच्छा होता कुंवारा रहता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।