सार
राजस्थान में लुटेरी दुल्हनें का गिरोह सक्रिय है, आए दिन शादी के नाम पर वह कैश और गहने लेकर भाग जाती हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग इस गैंग के चक्कर में पड़ जाते हं। अब मामला पाली जिले से है, जहां दुल्हन भागी और मारपीट भी हुई।
पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद एक दुल्हन फरार हो गई। जब दूल्हे ने दलाल से रुपए वापस मांगे तो उसने बदमाशों को भेजकर युवक को पिटवाया। केवल इतना ही नहीं उसे दूल्हे की करंट के झटके भी लगवाए। अब दूल्हे का अस्पताल में इलाज जारी है।
शादी के बाद दुल्हन ने दिया तगड़ा झटका
पुलिस के मुताबिक पपाराम कुमावत की शादी दलाल के जरिए जून 2023 में हुई थी। शादी के बदले 5 लाख रुपए पपाराम ने दिए। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पीहर जाने की बात कहकर दुल्हन घर से चली गई। और वापस नहीं लौटी। जब युवक ने दलाल को कहा तो पहले तो वह बहाने करता रहा कि दुल्हन आजाएगी लेकिन दुल्हन नहीं आई।
दुल्हन भी भागी और मारपीट भी हुई...
अंत में जब युवक ने पैसे लौटाने के लिए कहा तो दलाल ने रात को पपाराम के खेत में करीब आधा दर्जन बदमाश भेजें। इसके बाद बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की और फिर पास ही लगी बिजली की लाइन से युवक पपाराम को झटके भी दिए और उसे घायल हालत में खेत में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद जब परिजनों ने उसे देखा तो हॉस्पिटल लेकर आए।
दुल्हन के नाम पर ठगी
आपको बता दें कि राजस्थान में यह पहले कोई मामला नहीं है जब दुल्हन के नाम पर ठगी की गई हो। राजस्थान में कई जिलों में ऐसे गिरोह एक्टिव है जो शादी के नाम पर ठगी करते है। जो ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते है।