टीना डाबी ने कलेक्टर बनते ही लिया तगड़ा एक्शन, पहले ही दिन निकाला सख्त आदेश

बाड़मेर की नई कलेक्टर टीना डाबी ने शनिवार को कार्यभार संभालने के बाद रविवार को शहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था और सड़कों की हालत देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी ने शनिवार को अपने नए पद का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ही सक्रियता दिखाते हुए जिले का निरीक्षण किया। रविवार को अचानक बाड़मेर शहर में निरीक्षण के लिए निकलते ही, उन्होंने सर्किट हाउस से यात्रा शुरू की और शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों का दौरा किया। इस दौरान सिणधरी चौराहा, चोहटन चौराहा, बीएनसी सर्किल, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड और जोधपुर रोड समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। वे अधिकारियों के साथ शाम तक सड़कों का दौरा करती रहीं।

बाड़मेर जिले के अफसरों को दिया सख्त निर्देश

Latest Videos

निरीक्षण के दौरान, टीना डाबी बाड़मेर शहर की खराब सफाई व्यवस्था और खस्ताहाल सड़कों को लेकर काफी नाराज नजर आईं। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह, एनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। उनके निर्देशों के बाद, संबंधित विभागों ने आवश्यक कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

टीना डाबी बाड़मेर में भी जैसलमेर मॉडल पर काम करेंगी

टीना डाबी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे बाड़मेर में भी जैसलमेर मॉडल पर काम करेंगी, जिसमें प्रबंधन की एक व्यवस्थित और प्रभावी प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है और उनकी प्राथमिकता होगी कि शीघ्रता से सड़कों की मरम्मत करवाई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

राजस्थान सरकार ने किया 108 IAS अफसरों का ट्रांसफर

 बता दें कि राजस्थान सरकार ने बीती रात 108 IAS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था। इस लिस्ट में टीना डाबी और प्रदीप गावंडे का भी नाम शामिल था। एक तरफ टीना डाबी को भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर एरिया से सटे बाड़मेर में कलेक्टर के तौर नियुक्त किया गया है तो दूसरी तरफ प्रदीप गावंडे को जालोर जिले में कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस हिसाब से अब पति-पत्नी की नौकरी 200 किलोमीटर के अंदर है।

यह भी पढ़ें-टीना डाबी और प्रदीप गावंडे में 200 KM कम हुआ फासला, जानें कहां हुई न्यू पोस्टिंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग