भीलवाड़ा में गैंगेरप और मर्डर मामले में आज पीड़िता के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि इस दौरान पीड़ित पिता ने अपना आपा खो दिया और बेटी की जलती चिता पर ही कूदने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।
राजस्थान। भीलवाड़ा में बकरी चराने गई बालिका से गैंगरेप कर भट्ठी में झोंकने के मामले में पूरा राजस्थान में आक्रोश भड़का दिया है। बालिका के परिजन अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनकी बेटी के साथ इस कदर दरिंदगी की गई थी। आज जब बेटी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो पीड़ित पिता बेकाबू हो गया और बेटी की चिता पर ही कूदने के भागा लेकिन आसपास लोगों ने उसे संभाला।
अंतिम संस्कार के दौरान आंख गम और गुस्सा भी
भीलवाड़ा में अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव एकत्र था। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी और कई जन प्रतिनिधि भी दाह संस्कार में शामिल हुए थे। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। लोगों की आंखों में गम के साथ गुस्सा भी था।
ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा मामले में शॉकिंग खुलासाः पतियों ने किया रेप-मर्डर, पत्नियों ने ठिकाने लगाई लाश
बेटी की चिता की ओर दौड़ा पिता तो लोगों ने संभाला
भीलवाड़ा गैंगरेप और जिंदा जलाने के मामले में आज पीड़िता के अंतिम संस्कार के दौरान बेटी के गम में बौखलाया पिता उसकी जलती हुई चिता देखकर अपना आपा खो बैठा। बेटी का नाम लेते हुए वह चिता की ओर भागा तो लोगों ने उसे संभाला। पीड़िता पिता बस यही कह रहा था बेटी ही नहीं मैं जी कर क्या करूंगा।
ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर पर विजय बैंसला के तीखे तेवर, कहा- इंसाफ नहीं तो राजस्थान बंद
कब मिलेगी आरोपियों को सजा?
बालिका से गैंगरेप और मर्डर के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों औऱ एक बाल अपचारी को पकड़ा है। इसके बाद से अभी मामले की जांच चल रही है। मामले में आरोपियों के परिजनों को भी उठाया गया है। पुलिस मामले में और पूछताछ कर रही है, लेकिन इस देरी से परिजनों में असंतोष बढ़ रहा है। परिजनों का सवाल है कि आऱोपियों को सजा कब मिलेगी। परजिन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।