राजस्थान में भांजे की शादी में मामा ने एक करोड़ 31 लाख का भात भरा, जानकर हर रह गया दंग

Published : Nov 28, 2023, 04:37 PM IST
shadi Bhat

सार

राजस्थान में मामा ने भांजे की शादी में एक करोड़ 31 लाख रुपये से भात भरा। भात भराई की रस्म में इतने रुपये खर्च करने पर लोग भी दंग रह गए।

नागौर। शादियों का सीजन हो और राजस्थान की बात ना हो ऐसा संभव नहीं है। शादियों का सीजन शुरू होते ही राजस्थान की एक और शादी चर्चा में है। यहां लड़के के मामा ने भांजे की शादी में करोड़ों रुपए का भात भरा है।

मामा ने अपने भांजे को और उनके परिवार को लाखों रुपए का मकान , लाखों रुपए के सोना चांदी, गहने , उपहार, एक कार और लाखों रुपए कैश दे दिए हैं। यह भात राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को भर गया है और इसकी चर्चा पूरे शहर में बढ़ती जा रही है। राजस्थान में पहले भी करोड़ों रुपए के भात भरने के मामले चर्चा में रह चुके हैं।

नागौर के धरनावास गांव में एक करोड़ से अधिक का भात
इस बार जो भात भरा गया है, वह नागौर जिले के धरनावास गांव में रहने वाले रामकेश और उनकी पत्नी मंजू के बेटे जितेंद्र की शादी में भर गया है। जितेंद्र के मामा हनुमान राम सियाग ने सोमवार को एक करोड़ 31 लख रुपए का भात भरा है। इसमें 21 लाख रुपए कैश है, 75 लख रुपए का मकान है, एक लग्जरी कार है और लाखों रूपों के गहने शामिल है। मामा की ओर से यह सारे उपहार अपनी बहन और भांजे को दिए गए हैं।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दूल्हा
दूल्हा जितेंद्र सियाग फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसकी शादी नागौर के ही एक गांव में रहने वाली पूजा से हो रही है। पूजा के पिता राजीव सियाग है और मां चाहती देवी है। कुछ सप्ताह पहले दोनों की सगाई हुई थी, सोमवार को दोनों की शादी संपन्न हुई है।

ननिहाल पक्ष किसानी और सेना में हैं
शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि जितेंद्र सियाग के मामा और ननिहाल पक्ष संपन्न है। परिवार के अधिकतर लोग किसानी करने के अलावा सेना में है। एडवोकेट है । लेक्चर है । जितेंद्र की एक मामी जोधपुर जिले के एक गांव में सरपंच भी है। जितेंद्र की माता तीन बहने हैं , जबकि उनके एक ही भाई है। इस भाई हनुमान राम सियाग ने यह शानदार मायरा भरा है।

मामा ने जोधपुर में 75,00,000 का मकान दिया
मामा पक्ष की ओर से भांजे के लिए जोधपुर जिले में 75,00,000 का मकान दिया गया है। साथ ही 15 लाख रुपए की कार दी गई है। 15 लाख रुपए का जेवर दिया गया है। इसके अलावा 21 लाख रुपए कैश भी मामा पक्ष की ओर से भांजे को दिए गए हैं ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल करीब 8:50 करोड रुपए का मायरा नागौर जिले में ही एक जाट परिवार ने भरा था। इसे देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग जमा हो गए थे । शादी में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं था , जिसके लिए उसे शादी में उपहार नहीं दिए गए हो । यह शादी राजस्थान की बड़ी शादियों में से एक है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी