अनोखा रेलवे स्टेशनः राजस्थान में पकड़ते हैं ट्रेन, MP में लेना पड़ता है टिकट

Published : Sep 24, 2024, 01:08 PM ISTUpdated : Sep 24, 2024, 03:18 PM IST
Indian Railways NEWS

सार

राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन तो राजस्थान में मिलती है, लेकिन टिकट लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश जाना होगा। जानिए, इस अनोखे स्टेशन के पीछे की रोचक कहानी।

झालावाड़. आपने राज्यों के सीमा बंटवारे के कई रोचक मामले सुने होंगे। कभी ऐसा सुना है कि ट्रेन का सफर एक राज्य से करना हो और उसका टिकट दूसरे स्टेट से लेना पड़ता हो। लेकिन ऐसा होता है, जहां राजस्थान में ट्रेन पकड़नी है पड़ती और उसका टिकट मध्य प्रदेश से लेना होता है। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह हकीकत है।

जानिए कहां होता है ऐसा…

राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित भवानीमंडी पर कुछ ऐसा ही होता है। जहां राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा लगती है।यहां प्लेटफार्म नंबर दो पर दोनों राज्यों की सीमा के बीच में एक बोर्ड लगा है। जहां एक तरफ राजस्थान तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।यहां ट्रेन तो राजस्थान रह जाती है लेकिन मध्य प्रदेश की तरफ टिकट काउंटर है। जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य में रह जाता है।

आखिर क्यों होता है ऐसा…

इतना ही नहीं यहां खड़े होने वाली ट्रेन का इंजन का मध्य प्रदेश में रहता है तो गार्ड का डिब्बा राजस्थान की तरफ। मध्य प्रदेश का मंदसौर जिले का भैंसोदामडी गांव राजस्थान में इस स्टेशन के जस्ट नजदीक है।

ब्रिटिश काल सन 1890 में बना था यह रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन का निर्माण ब्रिटिश काल में सन 1890 में हुआ था। जिसका उद्देश्य राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच यातायात और व्यापार को बढ़ावा देना है। वर्तमान में यहां दो प्लेटफार्म है।

महाराष्ट्र.-गुजरात की बॉर्डर पर अलग ही काहनी

राजस्थान और एमपी की तरह ही देश में एक और रेलवे स्टेशन है जो दो राज्यों की सीमा को शेयर करता है। यह नवापुर रेलवे स्टेशन है, जो कि महाराष्ट्र.-गुजरात की बॉर्डर को बराबर शेयर करता है। यहां थमने वाली हर ट्रेन दो राज्यों की सीमा में एक साथ खड़ी होती है। ट्रेन पर चढ़ने वाले पैसेंजर कूद के महाराष्ट्र तो कभी गुजरात की सीमा में आ जाते हैं। सबसे बड़ी परेशानी मोबाइल फोन के नेटवर्क को लेकर रहती है। ये रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र के नंदुरबर जिले में गुजरात बॉर्डर पर स्थित है। ये स्टेशन सूरत और धुले से 100 किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर ही दोनों राज्यों की सीमा के बोर्ड भी लगे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी