भारत आने और यहां से उड़ान वाली अधिकतर फ्लाइट खराब मौसम की वजह से देरी से आ-जा रही हैं। तो कई तो रद्द कर दी गईं। इसको लेकर यात्रियों में काफी गुस्सा है। 4 दिनों में 650 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं या रद्द हुईं।
जयपुर. विमान कंपनियां इन दिनों चर्चा में है । सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं , जिनमें कू् से मारपीट करना और रनवे पर डिनर करना जैसे वीडियो शामिल है । मौसम या अन्य कारणो से उड़ान में काफी समय लगने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं । इस मामले में अब नया नियम लाने की तैयारी की जा रही है। लेकिन इसी तरह का एक और मामला जयपुर से सामने आया है। जयपुर में एक विमान कंपनी की लापरवाही के कारण सैकड़ो यात्रियों को उनका लगेज 5 दिन के बाद मिला । इन 5 दिन के दौरान अधिकतर सामान खराब हो गया और नष्ट हो गया।
जयपुर से 135 लोग सऊदी अरब यात्रा पर गए थे
दरअसल जयपुर से 135 लोग उमराह यानी सऊदी अरब धार्मिक यात्रा पर गए थे । यह लोग सलाम एयरलाइंस की फ्लाइट से गए थे । वापस आने के दौरान फ्लाइट में इनका सामान ओमान की राजधानी मस्कट में ही छोड़ दिया। जब फ्लाइट जयपुर पहुंची उसके बाद लोगों ने अपना लगेज मांगा तब इस बारे में पता चल सका। अब यह लगेज 15 जनवरी को ओमान से वापस आया है । इसे वापस भेजने में 5 दिन से भी ज्यादा का समय लग गया । अभी भी कुछ लगेज वही रह गया है । यह तमाम लोग धार्मिक यात्रा पर गए थे।
मस्कट से जयपुर आनी थी फ्लाइट
जयपुर उतरे यात्री ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 27 दिसंबर को जेद्दा गए थे। वहां से 10 जनवरी को वापस लौटे थे। जेद्दा से जो फ्लाइट चली वह 4 घंटे पहले ही लेट थी और कनेक्टिंग फ्लाइट थी । इसे मस्कट में दूसरी फ्लाइट से बदला जाना था और मस्कट वाली फ्लाइट जयपुर आनी थी। मस्कट में 4 घंटे का स्टॉपेज था, लेकिन फ्लाइट संचालकों की गलती के कारण यह है सिर्फ 40 मिनट का ही करना पड़ा। ऐसे में यात्री काफी परेशान रहे।
खाने पीने का सामान और दवाइयां भी हुईं खराब
जब जयपुर आए और एयरपोर्ट पर अपने सामान का इंतजार करने लगे तो पता चला उनका सारा सामान मस्कट में ही छूट गया है । यह सामान लाकर 15 जनवरी को दिया गया है। इसमें अधिकतर खाने पीने का सामान और दवाइयां खराब हो चुकी है। अभी भी आबे जमजम जो की पवित्र जल है वह नहीं आ पाया है। कंपनी का कहना है कि जैसे ही वह जयपुर लाया जाएगा , तमाम यात्रियों को मैसेज कर दिया जाएगा।