रामलला के स्वागत के लिए राजस्थान सरकार ने खोल दी तिजोरी, इन लोगों को मिलेंगे लाखों रुपए

Published : Jan 16, 2024, 12:19 PM IST
Ayodhya Ram Mandir

सार

रामनगरी अयोध्या में  22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि करोड़ों के आराध्य श्री राम सिंहासन पर जो विराजमान होने वाले हैं। इस मौके पर देशभर के मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।

जयपुर. 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर है। ऐसे मौके पर पूरे देश में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं । इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राम मंदिर के आयोजन के लिए सरकारी तिजोरी खोल दी है । सरकारी तिजोरी में से करीब 60 लाख रुपए प्रदेश के मंदिरों को दिया जाएगा।

22 जनवरी को 600 मंदिरों में विशेष आयोजन

दरअसल 22 जनवरी को राजस्थान के करीब 600 मंदिरों में विशेष आयोजन किया जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर सरकारी मंदिर हैं‌। मंदिरों में विशेष पूजा पाठ कराए जाएंगे। लगभग प्रत्येक मंदिर को ₹10000 का बजट दिया जाएगा। इसमें विशेष पूजा पाठ भजन संध्या और उसके बाद प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है।‌ राजस्थान के लगभग 600 सरकारी मंदिरों को यह बजट दिया जा रहा है।

पहली बार राजस्थान में इतना बड़ा फैसल

ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजस्थान सरकार किसी आयोजन के लिए सरकारी मंदिरों को इतना बड़ा बजट दे रही है। इससे पहले होली, दिवाली या अन्य बड़े त्यौहार पर सरकार द्वारा बजट दिया जाता है, लेकिन वह करीब हजार रुपए से लेकर 1500 रुपए तक ही होता है। लेकिन इस बार सरकार ने अपनी तिजोरी खोल दी है । बताया जा रहा है मंदिरों को यह बजट बुधवार शाम तक जारी कर दिया जाएगा और उसके बाद आयोजनों की तैयारी शुरू हो जाएगी।

राजस्थान के ये बड़े मंदिर शामिल

वहीं राजस्थान के 10 बड़े मंदिरों की बात की जाए तो इन मंदिरों में 22 जनवरी को लाखों रुपए खर्च होंगे । जो मंदिर प्रबंधन के द्वारा किए जाएंगे । इन मंदिरों में दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी, जयपुर शहर में स्थित गोविंद देव जी मंदिर , सीकर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर , चूरू में स्थित सालासर बालाजी मंदिर समेत अन्य मंदिर शामिल है । इन मंदिरों में तीन दिन तक बड़े आयोजन करने की तैयारी चल रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर