63 साल की उम्र में की 8 वीं शादी, दूल्हा बोला सच्चा प्यार मिला, 12 बच्चों का बना बाप

Published : Jan 16, 2024, 09:52 AM IST
love marriage

सार

राजस्थान में एक व्यक्ति ने एक दो नहीं बल्कि 8 शादियां की है। हैरानी की बात तो यह है कि शादी करने का ये सिलसिला 63 साल की उम्र में भी जारी है।

डीडवाना. कहते हैं कि सच्चे प्यार की तलाश में लोग क्या कुछ नहीं कर लेते। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि सच्चे प्यार की तलाश में कोई आधा दर्जन से ज्यादा शादियां कर ले। यह हकीकत है। राजस्थान के रहने वाले एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया है। जिसे आठ शादियां करने के बाद सच्चा प्यार मिला है।

12 बच्चों का बाप 63 साल का दूल्हा

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के डीडवाना के रहने वाले अब्दुल जब्बार रंगरेज की। जिन्होंने 63 साल की उम्र में आठवीं शादी की है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उनके 12 बच्चे हैं। वह किसमिस बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। इन्हें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान बेहद पसंद है। इसलिए यह उसी की तरह बाल बढ़ाए हुए हैं और कपड़े भी ठीक उसकी तरह ही पहनते हैं।

ये है सात बीवियों की कहानी

अब्दुल बताते हैं कि उनकी पहली शादी साले से हुए विवाद के बाद टूट गई। दूसरी शादी के 25 साल बाद पत्नी की मौत हो गई। तीसरी पत्नी पैसे लेकर भाग गई और चौथी ने तो मकान पर ही कब्जा कर लिया। इसके बाद उन्होंने राजस्थान और मध्य प्रदेश में शादी की लेकिन प्यार तो मुंबई से मिला। अब्दुल बताते हैं कि फिलहाल उनकी पत्नी मायके गई हुई है।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जगह लाली लिपिस्टक लगाकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सलवार सूट पहनने के बाद भी खुल गया राज

सच्चे प्यार के लिए की शादी

अब्दुल बताते हैं कि जब वह एक के बाद एक शादी क्या कर रहे थे तो लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा टोका। लेकिन उन्होंने किसी की एक भी नहीं सुनी और सच्चे प्यार की तलाश में रहे। आखिरकार अब वह घड़ी आ गई है जब उनकी तलाश पूरी हो गई।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप