
जालौर. राजस्थान के आबूरोड इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी और प्रेमिका ने घर से भागकर शादी कर ली। लेकिन शादी के 5 दिन बाद ही दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी। जिसके चलते प्रेमिका की मौत हो गई। जबकि प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इन दोनों ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि जिस बस में यह बैठे थे उसमें एक रिश्तेदार भी मौजूद था।
अहमदाबाद में की थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालौर का रहने वाला हनुमानाराम और उसकी प्रेमिका पूजा ने घर से भागकर अहमदाबाद में शादी की। इसके बाद दोनों वहां से जालौर आने के लिए रवाना हो गए थे। लेकिन उसी बस में एक रिश्तेदार भी मौजूद था। जिसे देखकर दोनों के दोनों डर गए और फिर चंद्रावती क्षेत्र के पास खिड़की खोलकर नीचे की तरफ कूद गए।
मोबाइल और आईडी कार्ड से हुई पहचान
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि उनके कूदने का किसी को पता तक नहीं चला। इसी बीच जब परिवहन विभाग की टीम गश्त करते हुए वहां से गुजरी तो उन्होंने दोनों को वहां देखा और उसके बाद अस्पताल लेकर गए। पुलिस को इनके पास से दो मोबाइल और आईडी कार्ड मिले जिसके आधार पर ही इनकी पहचान हुई।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू
10 जनवरी को शादी
इन दोनों के पास से 10 जनवरी 2024 को आर्य समाज में शादी करने का प्रमाण पत्र भी मिला है। वहीं पूजा के परिजनों से बातचीत में सामने आया कि उनकी एक रिश्तेदार उसी बस में बैठे थे। जिन्होंने इसकी सूचना पूजा के घरवालों को भी दी थी। वही मामले में बस ड्राइवर का कहना है कि 75 किलोमीटर दूर बाद जब बस को एक होटल पर रोका गया तो पता चला कि दोनों सीट से गायब है।
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जगह लाली लिपिस्टक लगाकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सलवार सूट पहनने के बाद भी खुल गया राज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।