अलवर, राजस्थान में रोज लुटेरी दुल्हन के कई मामले सामने आते हैं। जिनमें दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कभी ऐसा भी हो सकता है कि एक पति पैसों की खातिर अपनी ही पत्नी की चार लड़कों से शादी करवा दें। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। मामला राजस्थान के अलवर जिले का है अब पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन से लगातार पूछताछ की जा रही है।