
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब सबकी निगाहें 3 दिसंबर यानि मतगणना की तारीख पर टिकी है। अब मतदान होने के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने - अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा दिया है। किसी ने लाखों रुपए रैलियों पर तो किसी ने लाखों रुपए अपने कार्यकर्ताओं को खाना खिलाने में खर्च कर दिए। ऐसे में आज बात चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के खर्च की...
8 लाख रुपए की चाय-कचौरी खिला दी
बात करें यदि किशनपोल विधानसभा की तो यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने 20.49 लाख रुपए खर्च किए है। जिसमे 8 लाख रुपए चाय - कचौरी के सबसे ज्यादा खर्च किए हैं। जबकि इसी सीट पर भाजपा के भजनलाल ने 26 लाख रुपए खर्च किए हैं। इन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं को 8 लाख रुपए की चाय-कचौरी खिला दी।
चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए खर्च
आपको बता दें कि भले ही नेता निर्वाचन विभाग को यह ब्यौरा देते हो लेकिन चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपए खर्च होते हैं। नामांकन दाखिल होने के बाद से लेकर नेताओं को अलग-अलग इलाकों में कार्यालय खोलने पड़ते हैं। इसके अलावा रैलियों में आने वाली गाड़ियों के पेट्रोल - डीजल के खर्च और किराया समेत कई खर्च करना पड़ता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।