
जयपुर. 3 साल यानी करीब 1000 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज से राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन में राजधानी जयपुर में आईपीएल के पांच मैच होने हैं। इन मैचों को लेकर राजस्थान में क्रेज इतना ज्यादा है कि चार मैच के टिकट तो पहले से ही हाउसफुल हो चुके हैं। लेकिन अब पहला मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद हो गया है।
खेल मंत्री और सीएम के बेटे के बीच हुई नोकझोंक
राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करवाए गए कंस्ट्रक्शन को लेकिन राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जताई है। चांदना का कहना है कि वैभव गहलोत के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का खेल परिषद के साथ जो एमओयू हुआ था उससे ज्यादा जगह पर निर्माण करवा दिया गया है जो काफी गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए। और यदि जरूरत हो तो अवैध निर्माण को सील भी कर दिया जाए।
स्टेडियम के कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है परेशानी
आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल मैचों से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया है। जिनके बनने के बाद कर्मचारियों को अपने ऑफिस जाने के लिए भी दूसरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
आईपीएल मैच से पहले स्टेडियम में हुआ बदलाव
गौरतलब है कि आज राजस्थान में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का है जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। हालांकि इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह देखने को मिलेगा कि हर बार जहां आईपीएल मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में करीब 27 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस बार वह संख्या करीब 22 हजार ही रह जाएगी। क्योंकि इस बार स्टेडियम में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।