राजस्थान में होने वाले IPL मैच से पहले विवाद: CM के बेटे और मंत्री के बीच फंसा मामला, जाने से पहले पढ़ लें खबर

IPL 2023 का अगला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। लेकिन मैच से पहले सीएम अशोक गहलोत के बेटे और खेल मंत्री अशोक चांदना के बीच जारी बहस के चलते विवाद में फंस गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 19, 2023 4:59 AM IST

जयपुर. 3 साल यानी करीब 1000 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज से राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन में राजधानी जयपुर में आईपीएल के पांच मैच होने हैं। इन मैचों को लेकर राजस्थान में क्रेज इतना ज्यादा है कि चार मैच के टिकट तो पहले से ही हाउसफुल हो चुके हैं। लेकिन अब पहला मैच शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद हो गया है।

खेल मंत्री और सीएम के बेटे के बीच हुई नोकझोंक

Latest Videos

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करवाए गए कंस्ट्रक्शन को लेकिन राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जताई है। चांदना का कहना है कि वैभव गहलोत के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का खेल परिषद के साथ जो एमओयू हुआ था उससे ज्यादा जगह पर निर्माण करवा दिया गया है जो काफी गलत है। इसकी जांच होनी चाहिए। और यदि जरूरत हो तो अवैध निर्माण को सील भी कर दिया जाए।

स्टेडियम के कर्मचारियों को उठानी पड़ रही है परेशानी

आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल मैचों से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया है। जिनके बनने के बाद कर्मचारियों को अपने ऑफिस जाने के लिए भी दूसरा रास्ता अपनाना पड़ रहा है।

आईपीएल मैच से पहले स्टेडियम में हुआ बदलाव

गौरतलब है कि आज राजस्थान में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का है जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा। हालांकि इस बार सबसे बड़ा बदलाव यह देखने को मिलेगा कि हर बार जहां आईपीएल मैच में सवाई मानसिंह स्टेडियम में करीब 27 हजार लोग एक साथ बैठ सकते हैं। इस बार वह संख्या करीब 22 हजार ही रह जाएगी। क्योंकि इस बार स्टेडियम में सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों