उदयपुर (udaipur). राजस्थान के उदयपुर शहर से मंगलवार के दिन अमंगल वाली खबर सामने आई। दोपहर दो बजे हुए एक हादसे में महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना शहर के नाई थाने की है। नाई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेटे को बचाने के चक्कर में गई जान
मामले की जांच कर रहे नाई थाने के अधिकारी श्यामसिंह रत्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि बछार गांव से एक कुएं में 4 लोगों के डूबने जान जाने की सूचना मिली। मौके पर पता चला कि महिला का बड़ा बेटा (12 साल) कुएं के पास ही खेल रहा था तभी वह कुएं में गिर गया। उसको गिरता देख मां बचाने के लिए छलांग लगा दी।
मां को कूदता देख दोनों मासूम ने भी लगा दी छलांग
हादसे के समय महिला के साथ उसकी अन्य दो संताने (6 और 3 साल) भी साथ ही थे। मां को कुएं में कूदता देख बेटा बेटी ने भी छलांग लगा दी। कुएं में पानी गहरा होने के चलते चारों लोगों की डूबने के कारण जान चली गई। महिला की पहचान नवली बाई (30) रूप में वहीं मासूमों की पहचान अजय (9 साल), चंचल और मयंक रूप में हुई। हुई। हादसे के समय पिता घर से बाहर मजदूरी करने गया था। घटना का पता चलते ही घर पहुंच नजारा देखा तो अपना परिवार उजड़ा देख सदमे में आ गया।
नाईथानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमास्टर्म के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के कारण का पता पीएम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है। वहीं गांव में एक ही परिवार के एक साथ चार लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद से मातम पसरा हुआ है।
इसे भी पढ़े- कोर्ट मैरिज के वक्त ही पति-पत्नी में शुरु हो गया झगड़ा, अगले दिन कुएं में लाश मिली
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।