इमोशनल कर देगी शेर के परिवार की कहानी, देखने जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में लग रही भीड़

जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में एक इमोशनल कहानी जिसमें बाघिन रानी के गुस्से के कारण उसके बच्चों को एक डमी बाघ के साथ रखा गया है। बारिश के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ गई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 15, 2024 5:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क है, जो नाहरगढ़ की पहाड़ियों के बीच में स्थित है। यहां खुले वातावरण में जंगली जानवरों को बड़े क्षेत्र में रखा जाता है और वहीं लोग उन्हें देखते हैं। पूरे पार्क को एक्सप्लोर करने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मदद ली जाती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों यानि बारिश के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ गई है । इसका मुख्य कारण हैं यहां का डमी बाघ है ।

मां शेरनी जिंदा...लेकिन दूसरी पाल रही

Latest Videos

दरअसल पार्क के एक पिंजरे में इस डमी बाघ को रखा गया है । इस बाघ के आसपास हमेशा दो बच्चे रहते हैं । उनकी कहानी बेहद इमोशनल है। दोनों बच्चों की मां जीवित है और बायोलॉजिकल पार्क में ही है । उसका नाम रानी है । बायोलॉजिकल पार्क में केयरटेकर का कहना है कि बाघिन रानी बेहद गुस्सैल है। कुछ दिन पहले ही उसने तीन बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन कुछ दिन बाद उसने एक बच्चे पर हमला कर दिया । इतना ही नहीं वह बच्चों को फीड भी नहीं करती है ।

बाघिन रानी की महक इस डमी बाघ में रच बस गई

इसलिए यह नया प्रयोग किया गया है। इस डमी बाघ को पहले बाघिन रानी के पिंजरे में रखा गया । जब बाघिन रानी की महक इस डमी बाघ में रच बस गई तो इस डमी को दूसरे पिंजरे में लाकर बंद कर दिया और दोनों बच्चों को इसके साथ छोड़ दिया । बच्चों को केयरटेकर ही फीड कराते हैं । लेकिन अब बच्चे इस डमी बाघिन के साथ खुश है । दोनों की जान बच गई है । केयरटेकर का कहना है कुछ सप्ताह और इन्हें इसी तरह रखा जाएगा।‌ उसके बाद वापस मां के पास भेज दिया जाएगा।‌ जब तक उसका गुस्सा भी शांत हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-फतेहपुर के विकास दुबे को 7 बार काट चुका है सांप, इस खौफ से बचने वो पहुंच गया मेहंदीपुर बालाजी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा