राजस्थान के जयपुर शहर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम फ्रॉड करने वाले 6 आरोपियों को किया अरेस्ट। बदमाशों के पास हथियार पिस्टल कारतूस भी मिले। चोरी के एटीएम से कितना पैसा निकाला खुद को भी याद नहीं।
जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 6 बदमाश पकड़े हैं। उनके पास से दो पिस्टल, एक देसी हथियार ,बड़ी संख्या में कारतूस और 80 से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं । जयपुर की मानसरोवर और मुहाना थाना पुलिस ने मिलकर यह एक्शन लिया है। बदमाशों के पास से इतने एटीएम कार्ड मिले हैं कि उनको खुद को भी याद नहीं इन एटीएम कार्ड से उन्होंने कितना पैसा निकाला है ।
चोरी के एटीएम से लाखों रुपयो का किया गया ट्रांजेक्शन
पुलिस का मानना है कि 50 लाख से ज्यादा रुपए इन एटीएम कार्ड से निकाले जा चुके हैं। मानसरोवर और मुहाना पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने मिलकर गोपाल सिंह , सोनू सिंह, जाहिद खान, हरीश मीणा , अमित चौधरी और एक बदमाश को पकड़ा है। इन सभी के पास से यह हथियार और एटीएम मिले हैं।
बुजुर्गों को बनाते थे अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि अधिकतर वारदात एटीएम केबिन के बाहर की गई है । यह बदमाश बुजुर्गों को टारगेट करते थे और उनकी मदद के नाम पर उनका एटीएम बदल देते थे । इस दौरान वे उनसे पिन नंबर और पासवर्ड पता कर लेते थे और उनके जाने के बाद उनके खाते खाली कर देते थे । कई बार ज्यादा दिन तक वारदात नहीं कर पाते थे तो हथियार दिखाकर एटीएम छीन लिया करते थे। पुलिस ने बताया कि राजस्थान में 80 से ज्यादा एटीएम बरामद होने की यह बड़ी घटना है।
मौज मस्ती और अय्याशी में उड़ाया पैसा
सारा पैसा मौज मस्ती, शराब और वेश्यावृत्ति में खर्च किया गया है । सभी बदमाश जयपुर जिले के ही रहने वाले हैं। इनमें से कुछ पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं और जमानत पर चल रहे हैं। सभी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। एटीएम कार्ड से निकाला गया पैसा बरामद करने की कोशिश की जा रही है।