
जयपुर (jaipur news). जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में दो दोस्तों ने एक क्लब से पानी की एक बोतल क्या ली उनकी जान दांव पर लग गई। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक के तो कई फ्रैक्चर हैं। कई सर्जरी हो चुकी है। सिर का ऑपरेशन भी हुआ है। दूसरे के भी कई गंभीर चोटें लगी है। दोनो की हालत बुरी है। इस मामले में अब जवाहर सर्किल पुलिस ने केस दर्ज किया है।
900 एमएल पानी की बोतल की कीमत सुन चौंके दोस्त
पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर इलाके में रहने वाले मुकुल चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त विरेन्द्र और विरेन्द्र के दोस्त राम के साथ मालवीय नगर स्थित गौरव टावर आए थे। रात ज्यादा हो जाने के कारण कहीं पानी नहीं मिल सका तो नजदीक ही एक क्लब में पानी की बोतल लेने के लिए चले गए। पानी की बोतल की कीमत क्लब वालों ने सौ रुपए मांगी। विरेन्द्र ने मना किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
5 बाउंसर्स ने इतने हमले किए की चकनाचूर हो गई हड्डियां
पानी के ज्यादा रुपए ले रहे हो, पुलिस के पास जाना पडे़गा। इस पर दोनो दोस्त बाहर हो गए। आरोप है कि क्लब में काम करने वाले बाउंसर्स इसी दौरान बाहर आ गए। उन लोगों ने वीरेन्द्र और राम को सरियों और डंडों से बुरी तरह पीटा। सड़क पर पटक कर लातें मारी। वीरेन्द्र के सिर से खून बहने लगा तो वे लोग भाग गए। वीरेन्द्र और राम को पुलिस की मदद से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। दोनो गंभीर चोटिल हैं। और कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं है।
दरअसल पूरा मामला 27 फरवरी की रात का है। दोनो अब कुछ होश में आ सके हैं तो इस मामले में अब 2 मार्च की रात केस दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनो दोस्तों के पर्चा बयान लेने की कोशिश कर रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाही की जा सकेगी।
इसे भी पढ़े- अस्पताल पहुंचा शख्स अचानक करने लगा महिला गार्ड की पिटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।