15 मिनट की झपकी की कीमत 5 लाख रु.: व्यापारी की आंख खुली तो नजारा देख उड़ गए होश, माथा पकडे़ पहुंचा थाने

राजस्थान के जयपुर शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कैमिकल व्यापारी को 15 मिनट की नींद ने लाखों का चूना लगा दिया। सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना देखने के बाद पहुंचा पुलिस थाने और दर्ज कराई शिकायत। देखिए वीडियो

जयपुर (jaipur news). दोपहर के समय नींद की झपकी गर्मियों में सबको प्रिय है। लेकिन 15 से 20 मिनट की नींद की झपकी लाखों रुपयों का नुकसान कर गई। जयपुर में एक केमिकल कारोबारी ने जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसके होश उड़ गए । उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराया गया है।

लेनदारों के पेमेंट करने पैसे लेकर आया फैक्ट्री

Latest Videos

विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि जयपुर के हरमाड़ा इलाके में रहने वाले नरेंद्र सिंह कि विश्वकर्मा रोड नंबर 6 में केमिकल फैक्ट्री है। 6 अप्रैल को नरेंद्र सिंह अपने घर से 5 लाख रुपए लेकर अपनी फैक्ट्री पर आए थे। फैक्ट्री पर अपने ऑफिस में उन्होंने यह पैसा रखा और उसके बाद पेमेंट करने के लिए कुछ लोगों को फोन करके बुलाया। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि केमिकल बनाने के लिए जिन लोगों से माल का लेनदेन होता है , उन्हें पेमेंट करना था । एक व्यक्ति को 25 हजार रुपए का पेमेंट किया गया, उसके बाद अन्य लोगों ने कहा कि वह दोपहर बाद आएंगे। ऐसे में नरेंद्र सिंह ने यह पैसा अपने ऑफिस की अलमारी में रख दिया और ऑफिस में ही उन्हें नींद की झपकी आ गई।

कुछ मिनटों की झपकी और रुपयों से भरा बैग हो गया साफ

करीब 20 मिनट में जब वे जागे तो अलमारी के पास 10-10 के नोट बिखरे हुए मिले। उन्होंने जैसे ही अलमारी खोली पता चला कैश से भरा हुआ बैग गायब हो गया। बैग में 4 लाख 75 हजार रुपए थे। उन्होंने तुरंत फैक्ट्री का सीसीटीवी देखा तो पाया सफेद शर्ट पहने हुए एक लड़का दीवार फांद कर अंदर घुसा है और सीधा ऑफिस में आकर कैश लेकर चलता चला गया, मानो उसे पता था कि दोपहर के समय ऑफिस में कैश आसानी से चोरी किया जा सकता है।

थक हारकर दर्ज कराई शिकायत

दो-तीन दिन तक नरेंद्र ने अपने स्टाफ और अन्य साथियों के साथ मिलकर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को तलाश करने की बहुत कोशिश की, पुलिस से भी मदद ली। लेकिन जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो रविवार रात इस मामले में विश्वकर्मा थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस आसपास की फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। पुलिस का मानना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले किसी कर्मचारी का भी इस पूरे घटनाक्रम में हाथ हो सकता है।

इसे भी पढ़े- साइकिल की सीट पर बैठते ही हुआ ऐसा बुरा हाल कि चोरों ने चोरी से कर ली तौबा, देखें Funny Video

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग