
जयपुर. क्या आपने कभी सोचा है कि कोई दसवीं पास लड़का रातों-रात करोड़पति बना हो यहां केवल ₹45 में करोड़पति बन जाए। कहने में यह बात भले ही पागलपन वाली लगती हो। लेकिन राजस्थान में यह बात हकीकत में साबित हुई। जहां महज ₹45 का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने पर एक युवक को 2 करोड़ रुपए मिले हैं।
आईपीएल में बनाई अपनी टीम और बन गया करोड़पति
वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल चल रहा है। ऐसे में इंटरनेट पर कई एप्स ऐसे आए हैं जिनमें आप महज ₹50 में अपनी टीम बनाइए और यदि वही खिलाड़ी मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आप रुपए जीत सकते हैं। राजस्थान के राजसमंद जिले के रहने वाले तरुण शर्मा ने भी बिल्कुल ऐसा ही किया।
2 करोड़ वॉलेट में आए तो पता चला वो लॉटरी जीत गया
Dream11 एप के शुरू होने के साथ ही पिछले साल से तरुण में हर मैच में टीम बनाना शुरू कर दिया। आईपीएल में जब राजस्थान और दिल्ली का मैच हुआ तो तरुण के सिलेक्ट किए हुए सभी खिलाड़ी मैच में अच्छे परफॉर्म कर गए। तरुण को विश्वास ही नहीं था कि उसने अच्छा परफॉर्म किया है ऐसे में उसने करीब मैच खत्म होने के 1 घंटे पहले ही मोबाइल बंद कर दिया। जैसे ही मैच खत्म हुआ उसके पास एक नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था कि आप अपने दो करोड़ रुपए की राशि जीती है। जो आपके वॉलेट में आ गई है। तरुण बताते हैं कि इस बात की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
परिवार आए दिन आईपीएल के लिए देता था ताना
आपको बता दें कि तरुण केवल दसवीं तक पढ़ा हुआ है जो अपने गांव के आसपास ही टाइल फिटिंग का काम करता है। जब उसने dream11.fun 3 बनाना शुरू किया तो उसके घर वालों ने उसे खूब टोका कि क्यों रोज पैसे खराब करता है। लेकिन तरुण ने किसी की एक नहीं सुनी। इस अमाउंट को लेकर तरुण का कहना है कि अब तक उसे खुद को ही नहीं पता कि करना क्या है। आपको बता दें कि तरुण को 2 करोड़ में से 1.60 करोड़ रुपए मिलेंगे। बस की राशि टैक्स में काट ली जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।