5 शातिर चोरों ने कर दिया ऐसा कारनामा कि रुक गई कई ट्रेनों की रफ्तार, इनकों पकड़ने को लिए पुलिस को लेना पड़ा वनवास

राजस्थान के जोधुपर से पाली जा रही रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन में शातिर चोरों ने ऐसा गजब कारनामा कर दिया कि विभाग को अपनी ट्रेन ही रोकनी पड़ी। चोरी का पता चलते ही पुलिस के छूटे पसीने। आरोपियों को पकड़ने के लिए जंगल में डेरा डाला और उनकों अरेस्ट किया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Apr 10, 2023 9:16 AM IST

जोधपुर (jodhpur news).अक्सर हम कमरे सुनते हैं चोरों ने मिलकर कहीं चोरी की। जिससे परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी चोरी के बारे में सुना है जिससे कि रेलवे डिपार्टमेंट के पसीने छूट जाए और रेलवे की दर्जनभर ट्रेनें जहां है वहीं रुक जाए। राजस्थान में हकीकत में हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

चालू लाइन में ही काट ले गए रेलवे के तार

Latest Videos

दरअसल यहां जोधपुर से पाली जाने वाली रेलवे लाइन पर 25 हजार किलो वोल्टेज की चालू लाइन को स्पेशल औजारों से तोड़कर कई मीटर लंबा वायर चुरा लिया। आरोपी बड़े शातिर थे। जो चोरी करने के बाद वायर को जंगलों में छुपा कर चले गए। पुलिस को जब जंगलों में वायर मिला तो पुलिस आरोपियों की तलाश में कहीं और नहीं भटकी बल्कि जंगल में ही डेरा डाल लिया। जैसे ही चोर वायर लेने के लिए जंगल में आए तो पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को दबोच कर लाखों रुपए का वायर जप्त कर लिया।

चोरी की ट्रेनिंग ली ऑनलाइन, चोरी से पहले की अपनी राशि

जो वायर चोरों ने चुराया वह मार्केट में 600 प्रति मीटर के हिसाब से बिकता है। आरोपी पहली बार ही चोरी करने गए थे। जिन्होंने यूट्यूब से पूरी ट्रेनिंग लेकर यह चोरी की। क्योंकि चोरी में उनकी जान को भी खतरा था। इसके अलावा चोरों ने अपनी गैंग के हर एक मेंबर की राशि भी चेक की। जिससे कि उन्हें पता चल सके कि यदि किसी की किस्मत खराब चल रही है तो उसे चोरी में शामिल नहीं किया जाए। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

राजस्थान में रेलवे की संपत्ति की चोरी होने की वारदातें बढ़ने का एक मुख्य कारण यह है कि यहां रेलवे नेटवर्क का विस्तार तो दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन इसकी सुरक्षा करने वाली रेलवे पुलिस फोर्स यानी आरपीएफ में आज भी 10 साल पुराने सिस्टम के हिसाब से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं ऐसे में कोई भी घटना होने के बाद उसका खुलासा करने में ही महीनों का समय बीत जाता है।

इसे भी पढ़े- 2018 की दिल दहलाने वाली यह तस्वीर फिर Trend में, थोड़े से चावल चोरी करने पर 16 लोगों ने दी थी इसे मौत की सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह