जयपुर स्टेशन की दहलीज पार करने से पहले करोड़ों रु. के जूतों में पकड़े गए 2 लोग, वजह हैरान कर देने वाली

राजस्थान के जयपुर शहर से अभी तक एयरपोर्ट से ही सोने की तस्करी का मामला सामने आता था लेकिन पहली बार रेलवे स्टेशन में शॉकिंग घटना हुई। यहां दो तस्करों को गोल्ड स्मगलिंग करते हुए पकड़ा गया है। दोनों ने डीआरआई की पूछताछ में शॉक कर देने वाली जानकारी दी।

जयपुर (jaipur news). अक्सर आपने सुना और पढ़ा होगा कि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। विदेश खासतौर पर दुबई से आने वाले लोग सोने को छुपा कर लाते हैं। दुबई में सोना सस्ता होने के कारण सोने की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन राजस्थान में राजधानी जयपुर से इससे भी बड़ा के सामने आया है। जयपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने की है, लेकिन बाद में दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। डीआरआई के अधिकारी लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

जयपुर रेलवे स्टेशन में तस्करी की डीआरआई को मिली जानकारी

Latest Videos

दरअसल डीआरआई को सूचना मिली थी कि कोलकाता से 2 तस्कर सोना लेकर आ रहे हैं। डीआरआई ने लोकल पुलिस की मदद से जयपुर रेलवे स्टेशन पर सर्च शुरू कर दी। पता चला कोलकाता से आए 2 लड़के जिनके पास सोना हो सकता है। उनकी जांच पड़ताल की, उनके लगेज को खंगाला गया लेकिन सोना नहीं मिला। बाद में उनके अलग किस्म के जूतों पर डीआरआई की नजर गई, जूतों को खुलवा कर जब उनकी तलाश की गई तो पता चला कि दोनों के जूतों में 2 किलो 400 ग्राम से भी ज्यादा सोना लगा हुआ है। दोनों सोने के जूते पहन कर आए थे। 1 करोड़ 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

जूतों में छुपा कलकत्ता से जयपुर लाए तस्करी का सोना

उन्होंने बताया यह सोना तस्करी का है। तस्करी के जरिए इसे कोलकाता से जयपुर लाया गया था। जयपुर में यह एक व्यक्ति को डिलीवर करना था, वह व्यक्ति कौन है इसकी सूचना जयपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर निकलने पर दी जानी थी। डीआरआई की टीम काफी समय तक इंतजार करती रही लेकिन किसी का फोन नहीं आया, तो दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों ने बताया कि वह पहले भी इसी तरीके से सोना ला चुके हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर सोने की तस्करी का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। 1 करोड 40 लाख रुपए के सोने के मामले में आज केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- हाथों में लपेटकर शर्ट की बाजू से छिपाया 1.5KG गोल्ड, ग्रीन चैनल से तस्करी की फिराक में था Air India का केबिन क्रू, मगर अंजाम सोचा नहीं था

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना