
जयपुर (jaipur news). अक्सर आपने सुना और पढ़ा होगा कि एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं। विदेश खासतौर पर दुबई से आने वाले लोग सोने को छुपा कर लाते हैं। दुबई में सोना सस्ता होने के कारण सोने की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन राजस्थान में राजधानी जयपुर से इससे भी बड़ा के सामने आया है। जयपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने की है, लेकिन बाद में दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। डीआरआई के अधिकारी लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
जयपुर रेलवे स्टेशन में तस्करी की डीआरआई को मिली जानकारी
दरअसल डीआरआई को सूचना मिली थी कि कोलकाता से 2 तस्कर सोना लेकर आ रहे हैं। डीआरआई ने लोकल पुलिस की मदद से जयपुर रेलवे स्टेशन पर सर्च शुरू कर दी। पता चला कोलकाता से आए 2 लड़के जिनके पास सोना हो सकता है। उनकी जांच पड़ताल की, उनके लगेज को खंगाला गया लेकिन सोना नहीं मिला। बाद में उनके अलग किस्म के जूतों पर डीआरआई की नजर गई, जूतों को खुलवा कर जब उनकी तलाश की गई तो पता चला कि दोनों के जूतों में 2 किलो 400 ग्राम से भी ज्यादा सोना लगा हुआ है। दोनों सोने के जूते पहन कर आए थे। 1 करोड़ 40 लाख रुपए से भी ज्यादा है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
जूतों में छुपा कलकत्ता से जयपुर लाए तस्करी का सोना
उन्होंने बताया यह सोना तस्करी का है। तस्करी के जरिए इसे कोलकाता से जयपुर लाया गया था। जयपुर में यह एक व्यक्ति को डिलीवर करना था, वह व्यक्ति कौन है इसकी सूचना जयपुर रेलवे स्टेशन पर बाहर निकलने पर दी जानी थी। डीआरआई की टीम काफी समय तक इंतजार करती रही लेकिन किसी का फोन नहीं आया, तो दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों ने बताया कि वह पहले भी इसी तरीके से सोना ला चुके हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर सोने की तस्करी का बड़ा गढ़ बनता जा रहा है। 1 करोड 40 लाख रुपए के सोने के मामले में आज केस दर्ज किया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।