राजस्थान के भूतिया किले का रहस्य, इसके अंदर हैं भूल-भुलैया वाले 9 महल
राजस्थान के एक भूतिया किले में घूमने गए दो भाइयों में से एक का शव मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह किला अपनी भूल-भुलैया और रहस्यमय कहानियों के लिए जाना जाता है।
subodh kumar | Published : Sep 11, 2024 5:49 AM IST / Updated: Sep 11 2024, 06:55 PM IST
राजस्थान के भूतिया किले का रहस्य, इसके अंदर हैं भूल-भुलैया वाले 9 महल
राजस्थान में एक किला ऐसा भी है जिसमें अंदर जाने के बाद व्यक्ति घूम जाता है, इस किले में 9 महल ऐसे हैं जिसमें भूल भुलैया है।
फिर सुर्खियों में भूतिया किला
राजस्थान का भूतिया किला फिर चर्चा में, यहां घूमने गए दो भाईयों में से एक का शव मिला है दूसरे की दस दिन से तलाश जारी है।
किले में भूल-भुलैया
राजस्थान के इस किले में भूल-भुलैया वाले 9 महल है, यहां की दीवारों का निर्माण दोपहर में होता तो रात को गायब हो जाती थी।
1734 में हुआ था र्निमाण
आमेर किले के पास स्थित नाहरगढ़ फोर्ट में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पहाड़ी पर 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस किले का निर्माण 1734 में हुआ था।
3 लाख में बना था किला
उस जमाने में इस किले के निर्माण में करीब 3 लाख से ज्यादा रुपए खर्च हुए थे। यह इतना बड़ा किला है कि इसे देखने में दो से तीन घंटे लग जाते हैं।
इसलिए कहा जाता है भूतिया महल
कहा जाता है कि जब राजा महल का निर्माण करवा रहे थे तब तो दोपहर के समय बनाई दीवारें रात को अपने आप गिर जाती। हर बार दीवारों के गिर जाने के चलते किले के भूतिया होने की चर्चा होने लगी।
भूल भुलैया वाले 9 महल
इस किले में 9 महल अपने आप में भूल भुलैया वाले हैं। यदि यहां कोई गाइड नहीं हो तो आप इसमें खो भी सकते हैं। साथ ही यहां से आप पूरे जयपुर को निहार भी सकते हैं।
घूमने गए दो भाई नहीं लौटे घर
जयपुर के रहने वाले दो चचेरे भाई आशीष और राहुल 10 दिन पहले घूमने गए गए थे। एक की डेडबॉडी तो मिल गई लेकिन दूसरे भाई का अब तक कोई पता नहीं चला है।