माता-पिता की हरकतों से तंग आ चुकी थी जवान बेटी, आखिर में उसे मरना ही पड़ा

Published : Aug 03, 2024, 12:28 PM IST
Jaipur News

सार

जयपुर के मुहाना इलाके में माता-पिता के झगड़े से परेशान होकर 20 साल की बेटी ने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने माता-पिता की आँखों के सामने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जयपुर. पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े अक्सर बच्चों पर बुरा असर डालते हैं। इसी तरह का विवाद जयपुर के मुहाना इलाके में रहने वाले एक परिवार में हो रहा था। माता और पिता के बीच चल रही लड़ाई को सुलझाने का प्रयास उनकी 20 साल की बेटी ने किया। लेकिन उसके बाद भी वे नहीं माने, तो उसने 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। गिरते ही उसकी शरीर की हड्डियां चकनाचूर हो गईं। आखिर में बेटी ने अस्पताल में माता-पिता की आखों के सामने ही दम तोड़ दिया। मुहाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। शुक्रवार रात की इस घटना के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। आज युवती का अंतिम संस्कार किया गया है।

बेटी को लेकर झगड़ रहे थे माता-पिता

मुहाना थाना अधिकारी ने बताया कि 20 साल की नीना अपनी बहन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह अपने परिवार के साथ मुहाना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की नवीं मंजिल पर रह रही थी। पुलिस ने बताया कि वह कोचिंग भी जाती थी और घर में सेल्फ स्टडी भी करती थी। परिचितों और परिवार के लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उसके माता - पिता में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बेटी की किसी बात को लेकर ही बताया जा रहा था।

अब बेटी की मौत के बाद सदमे में माता-पिता

बेटी ने अपने माता पिता से झगड़ा नहीं करने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने। गुस्से में बेटी नवीं मंजिल से कूद गई। शुक्रवार दोपहर की इस घटना के बाद कल रात नीना की मौत अस्पताल में हो गई। युवा बेटी की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। माता - पिता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने कहा सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पता चला है कि बेटी और माता - पिता का झगड़ा हुआ था। यह किस बात पर हुआ था, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें-19-22 साल की उम्र वाले 2 भाइयों ने एक फंदे पर एक साथ किया सुसाइड, वजह बना बाप

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल