राजस्थान में कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़,जयपुर में दारोगा साब कर रहे थे शर्मनाक कांड, देखें VIDEO

राजस्थान में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर को उनसे छोटे पद वाले कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया। कर्मचारी की ऐसा करने की वजह है कि दरोगा साब रिश्वत लेते पकड़ाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 25, 2023 7:19 AM IST

जयपुर (jaipur news). हमने तो अक्सर यही सुना है कि जब कोई छोटा कर्मचारी गलती करता है तो उसे सीनियर अधिकारी डाट लगाता है। लेकिन राजस्थान में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। जहां एक बड़े अधिकारी ने रिश्वत ली तो कॉन्स्टेबल लेवल के पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। मामला करीब डेढ़ महीने पुराने का है लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है।

रिश्वत लेते पकड़ाए सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़

मामला 4 अप्रैल को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाने का है। यहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर राम सिंह गुर्जर को धर दबोचा था। इसी दौरान वहां कॉन्स्टेबल नंदकिशोर ने उसे थप्पड़ मारा था। आसपास खड़े बाकी एसीबी के अधिकारी भी इस बात को देखकर दंग रह गए। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब वीडियो सामने आने के बाद एसीबी मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले के एसीबी डिपार्टमेंट के एडिशनल एसपी पूरे मामले की जांच करेंगे।

न्यू ज्वाइन हुए कांस्टेबल ने किया दारोगा को अरेस्ट

गौरतलब है कि जिस सब इंस्पेक्टर को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था वह अभी नौकरी पर भी ट्रेनिंग कर रहा है। मतलब वह थोड़े दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। इतना ही नहीं इस सब इंस्पेक्टर के साथ एसीबी ने एक पटवारी को भी गिरफ्तार किया था। दोनों मिलकर एक महिला से उसके पति के खिलाफ जारी जांच रिपोर्ट जल्द तैयार करने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बाद में दोनों को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

इसे भी पढ़ें- कलेक्टर साब ने मांग ली 25 लाख की रिश्वत, व्यापारी ने पैसे तो नहीं दिए, उल्टा ऐसा उलझाया कि अब टेंशन में हैं

Share this article
click me!