
जयपुर (jaipur news). हमने तो अक्सर यही सुना है कि जब कोई छोटा कर्मचारी गलती करता है तो उसे सीनियर अधिकारी डाट लगाता है। लेकिन राजस्थान में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। जहां एक बड़े अधिकारी ने रिश्वत ली तो कॉन्स्टेबल लेवल के पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं। मामला करीब डेढ़ महीने पुराने का है लेकिन अब इसका वीडियो सामने आया है।
रिश्वत लेते पकड़ाए सब इंस्पेक्टर को जड़ा थप्पड़
मामला 4 अप्रैल को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कोतवाली थाने का है। यहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर राम सिंह गुर्जर को धर दबोचा था। इसी दौरान वहां कॉन्स्टेबल नंदकिशोर ने उसे थप्पड़ मारा था। आसपास खड़े बाकी एसीबी के अधिकारी भी इस बात को देखकर दंग रह गए। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब वीडियो सामने आने के बाद एसीबी मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले के एसीबी डिपार्टमेंट के एडिशनल एसपी पूरे मामले की जांच करेंगे।
न्यू ज्वाइन हुए कांस्टेबल ने किया दारोगा को अरेस्ट
गौरतलब है कि जिस सब इंस्पेक्टर को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था वह अभी नौकरी पर भी ट्रेनिंग कर रहा है। मतलब वह थोड़े दिन पहले ही नौकरी ज्वाइन की थी। इतना ही नहीं इस सब इंस्पेक्टर के साथ एसीबी ने एक पटवारी को भी गिरफ्तार किया था। दोनों मिलकर एक महिला से उसके पति के खिलाफ जारी जांच रिपोर्ट जल्द तैयार करने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बाद में दोनों को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
इसे भी पढ़ें- कलेक्टर साब ने मांग ली 25 लाख की रिश्वत, व्यापारी ने पैसे तो नहीं दिए, उल्टा ऐसा उलझाया कि अब टेंशन में हैं
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।